दादा साधु वासवानी जी के जन्मदिवस पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

दादा साधु वासवानी जी के जन्मदिवस पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

दादा साधु वासवानी जी के जन्मदिवस पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

दादा साधु वासवानी जी के जन्मदिवस पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

दादा साधु वासवानी जी का 143 वा जन्म उत्सव 25 नवंबर को शाकाहारी दिवस के रूप में पूरे देश भर में मनाया जाता है इसी अवसर पर साधु वासवानी मिशन पुणे के तत्वधान में साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन 24 नवंबर दिन गुरुवार को किया गया है सुबह 8:30 रैली रामा वेली आर 2 से निकलकर पूरी कॉलोनी में भ्रमण करते हुए वापस साधु वासवानी उद्यान पहुंचेगी 9:30 आरती की जाएगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा इस रैली में विशेष रुप से झूलेलाल मंदिर सिंधु अमरधाम आश्रम के संत लाल साई जी मुख्य अतिथि होंगे.

इस रैली को सफल बनाने में डॉ रमेश कलवानी डॉ हेमंत कलवानी नानक पंजवानी राजेश कलवानी श्रीमती विनीता भावनानी श्रीमती कमला राघवानी श्रीमती सपना कलवानी श्रीमती चित्रा पंजवानी श्रीमती अंजलि रोचवानी श्रीमती प्राची सजनानी श्रीमती  सिम्मी भक्तानी
 श्रीमती श्वेता अग्रवाल श्रीमती भक्तानी लगे हुए हैं।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3