ग्राम मंजरहि कबड्डी समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे प्रेम साहू मण्डल अध्यक्ष सर्वप्रथम ग्राउण्ड के समीप स्थित माँ चण्डी मन्दिर में पूजा अर्चना की गई
आज ग्राम मंजरहि कबड्डी समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे प्रेम साहू मण्डल अध्यक्ष सर्वप्रथम ग्राउण्ड के समीप स्थित माँ चण्डी मन्दिर में पूजा अर्चना कर जय चण्डी नवयुवक कबड्डी के सदस्यों द्वारा मंच स्वागत करते हुए बैठाया गया ततपश्चात अतिथियों का स्वागत गुलाल और पुष्प माला से किया गया
अतिथि के रूप में अध्यक्षता मंगलूराम ठाकुर जनपद सदस्य विशेष अतिथि जिवर्धन पटेल महेश्वर ध्रुव धनेश्वर ठाकुर गनपत बरिहा डॉक्टर भाष्कर साहू जनक नायक शिवा साहू दशरथ पंडा अतुल बुरांडे रामगुलाम यादव थे मुख्यातिथि प्रेम साहू ने कबड्डी के इतिहास के बारे में बताया कि कबड्डी प्राचीन काल के समय से ही खेला जा रहा है सभी खिलाड़ियों से निवेदन किया कि खेल में द्वेष भावना न रखे हार जीत हमेशा लगी रहती है एक टीम ही जीतेगी लेकिन हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत नई है प्रयास करते रहे जीत निश्चित रूप से मिलेगी और आयोजन कर्ता को बधाई देते हुए कहा कि आयोजन प्रतिवर्ष हो खेल से हमेशा शारिरिक मानसिक तनाव दूर होता है ततपश्चात पुरस्कार वितरण किया गया
जिसमें प्रथम पुरस्कार 7001 और शील्ड मंजरही -द्वितीय पुरस्कार 5001औऱ शील्ड नारतोरी -तृतीय पुरस्कार3001और शील्ड रामपुर चतुर्थ पुरस्कार2001औरशील्ड प्राप्त किए लोहारडीह समापन समारोह में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष रमेश साहू उपाध्यक्ष मुकेश ध्रुव सचिव पोखन साहू कोषाध्यक्ष ढालसिंग ध्रुव कप्तान हीरालाल ध्रुव मोहन ठाकुर चेतन नायक उमाराम नायक गणेश साहू कुबेर शोभाराम तुलाराम रामु धनेश्वर कविलाश ऋषि ईश्वर जितेंद ईश्वर हेमकुमार मिलाप रविशंकर गौकरण जगेश काशी तमेश्वर दुर्गेश खगेश्वर गौरव मनीष मिलन निर्णायक गण महेंद्र ठाकुर रमेश आदि मौजूद थे