भर्रीटोला के आदर्श गोकुल गौठान में अव्यवस्था के कारण पशुओं को नही मिल रहा चारा
कुसुमकसा -- भर्रीटोला के आदर्श गोकुल गौठान में अव्यवस्था के कारण पशुओं को नही मिल रहा चारा पानी के हेडलालन से समाचार प्रकाशित होते ही खबर का असर दिखने लगा डोंडी विकासखण्ड के आला अधिकारियों ने भर्रीटोला 43 के आदर्श गोकुल गौठान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए , मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार डोंडी विकासखण्ड के अधिकारियों का दल जांच करने पहुंचा था ,गोबर खरीदी ,जानवरो के चाराक पानी ,मुर्गीपालन ,कोटना निर्माण ,सहित चारागाह भूमि का निरीक्षण किये ,जांच अधिकारी अविनाश ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंडी ने बताया कि जांच में गौठान में स्वीकृत सभी कार्य जैसे पशु शेड, कोटना,वर्मीटाँका ,,भवन सहित अन्य निर्माण कार्य विभाग द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कराया गया है किंतु देखरेख एवम उचित संधारण के अभाव में व्यवस्थित नही होने की बात कही ,अविनाश ठाकुर ने बताया कि गोधन न्याय योजना ग्राम पंचायत भर्रीटोला में 20 जुलाई 2020 से लागू है ,
जिसमे अब तक कुल 2521.58क्विंटल गोबर की खरीदी हुई है जिसमे कुल 810.60क्विंटल वर्मी खाद का उत्पादन किया गया है जिसमे स्व सहायता समूह को कुल 226905.30 रुपयो की लाभांश राशि प्राप्त हुई है , ग्राम पंचायत में 125 पशु पालक पंजीकृत है ,गौठान में गोबर खरीदी के सम्बंध आंकड़ा तो बताया गया साथ ही चारागाह व वर्मीकम्पोस्ट निर्माण हेतु चयनित 03 महिला स्व सहायता समूहों द्वारा कार्य मे उदासीनता बरतने के कारण गौठान में अन्य गतिविधि संचालित करने में परेशानी होने की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सचिव को समूहों की बैठक लेकर कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए , कोटना में पानी नही है एवं गोबर खरीदी बन्द है एवं भुगतान राशि प्राप्त ना होने की जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब देने से बचते रहे।
गौठान में जांच के लिए अविनाश ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंडी , योगेश देवांगन कार्यक्रम अधिकारी नरेगा डोंडी , पी के यदु कृषि विस्तार अधिकारी विकासखंड डोंडी पहुंचे थे व गौठान में , डॉ ज्योति साहू पशु चिकिसक ,डॉ बी डी साहू पशु चिकिसक , वाय देवहारी ग्राम सेवक , घनश्याम गुनेन्द्र सरपंच ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 ,किशुन पटेल पंचायत सचिव ,मुकेश कुमार उपस्थित थे।