आधार ऑपरेटरों ने दी हड़ताल की चेतावनी
बालोद: ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन ने आधार कार्ड पंजीयन बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। है । शुक्रवार को छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र ) द्वारा डीओई-1 इत्यादि एरर के नाम पर आधार ऑपरेटरों को अनावश्यक रूप से एक से पांच वर्ष के लिए निलंबित किया जा रहा है। इससे आधार ऑपरेटरों को रोजी रोटी छिनने का भय बना हुआ है। यूनियन ने 24 अगस्त 2022 को सीईओ यूआईडीएआई को ज्ञापन सौंपा था लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां तक रजिस्टार कार्यालय से मानदेय को भी समय पर नहीं दिया जा रहा
उनकी मांग है कि बैंक अथवा अन्य वेंडर के साथ सुपरवाइजर, ऑपरेटर आधार का कार्य कर रहे हैं, उन्हें समय पर वेतन दिया जाए। आधार ऑपरेटरों को ग्रुप बीमा, स्वास्थ्य बीमा, उपयोग में आने वाली लैपटॉप आदि का बीमा शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यूनियन ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर 14 नवम्बर से आधार पंजीयन कार्य बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।