दादा साधु वासवानी केंद्र बिलासपुर के द्वारा गरीबों को भोजन वितरण किया गया
दादा साधु वासवानी केंद्र बिलासपुर के द्वारा दिवाली मिलन समारोह किसी होटल में नहीं मनाया किसी पार्क में नहीं मनाया किसी आलीशान मकान में नहीं मनाया बल्कि रेलवे स्टेशन के पास गरीब विक्षप्त जरूरतमंद लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराकर कपड़े वितरण करके मनाया भोजन में वेज बिरियानी अचार सब्जी रोटी फ्राइम्स केला बिस्कुट और कपड़े वितरण किए गए संस्था के फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी ने बताया इनके चेहरे की सच्ची खुशी देखकर हमारी सच्ची दिवाली यही है वैसे भी कराने वाला तो वह ईश्वर है राह दिखाने वाला गुरु है हम तो सिर्फ माध्यम हैं और हम दादा के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही सेवा कार्य करते रहते हैं दादा भी हमेशा यह कहते हैं प्यार बांटो इंसान हो या जानवर हो उन्हें प्यार करो उनका सम्मान करो अच्छा व्यवहार करो प्रेम से बड़ी दौलत इस दुनिया में और कोई नहीं है इसलिए जितना हो सके प्यार बांटो ताकि दुनिया में नफरत का पाप का कोई स्थान ना हो एक भजन की लाइन है।
प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहे हैं करते तुम हो बाबा नाम मेरा हो रहा है तो यह हकीकत है करने वाला कोई और है और नाम हमारा हो रहा है साधु वासवानी मिशन बिलासपुर इकाई हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहती है जरूरतमंदों की सेवा करती रहती है आज इन सेवा कार्यों में जिन का सहयोग रहा उनमें प्रमुख हैं डॉ रमेश कलवानी नानक पंजवानी राजेश कबीर कलवनी डॉक्टर अभिषेक अनुराग तोलानी सपना कलवानी चित्रा पंजवानी सिम्मी भक्तानी , अंजलि रोचवानी .छाया भकतानी,कविता चावला, रीता चोधरि सपना रोचवानी सरिता पंजवानी प्राची भक्तानी वह अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर