डोण्डी: खाद्य विभाग द्वारा जप्त किए चावल का उठाव नहीं होने से वार्ड क्रमांक 10 के वासियों को उक्त भवन के उपयोग से होना पढ़ रहा है वंचित

डोण्डी: खाद्य विभाग द्वारा जप्त किए चावल का उठाव नहीं होने से वार्ड क्रमांक 10 के वासियों को उक्त भवन के उपयोग से होना पढ़ रहा है वंचित

डोण्डी: खाद्य विभाग द्वारा जप्त किए चावल का उठाव नहीं होने से वार्ड क्रमांक 10 के वासियों को उक्त भवन के उपयोग से होना पढ़ रहा है वंचित

डोण्डी: खाद्य विभाग द्वारा जप्त किए चावल का उठाव नहीं होने से वार्ड क्रमांक 10 के वासियों को उक्त भवन के उपयोग से होना पढ़ रहा है वंचित


मामला वार्ड क्रमांक 10 नगर पंचायत डोण्डी का है जहा वार्ड वासियों के सार्वजनिक भवन में खाद्य विभाग बालोद द्वारा सन 2007 में जप्त किए चावल को स्टोर किया गया था किंतु खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते उसका समय में उठाव नहीं होने के कारण आज तक उक्त जप्त किए चावल का उठाव नहीं कराया गया जिससे सकड़ो क्विंटल चावल सड़ कर खराब हो गया है। जहा से बदबू आने लगी है। गौरतलब है की वार्ड वासियों द्वारा अपने सार्वजनिक कार्यों के लिए अपने स्वयं के व्यय से उक्त भवन का निर्माण कराया गया है जिस पर कुछ समय के लिए खाद्य विभाग को चावल वितरण हेतु दिया गया था लेकिन वर्तमान में उक्त राशन दुकान अन्य स्थान पर चला गया है और उनके द्वारा जप्त किया गया चावल इसी भवन में छोड़ दिया गया है। जिसे हटाने के लिए वार्ड वासियों द्वारा पिछले 8 महीनो से कई बार लिखित तौर पर विभाग को अवगत कराया गया किंतु उनके द्वारा चावल नही हटाया जा रहा है। जिससे वार्ड वासियों को उक्त भवन के उपयोग से वंचित होना पड़ रहा है। जिससे वार्ड वासियों में खाद्य विभाग के खिलाफ आक्रोश है।खाद्य विभाग अधिकारी टी आर ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त जप्त चावल तात्कालिक जनपद सीईओ के द्वारा जप्त कर राशन दुकान में संग्रहित कराया गया था जिसका निराकरण उनके द्वारा नही करने व हमारे विभाग के पास इसकी कोई जानकारी नही थी फिर वार्ड वाशियो के द्वारा जानकारी पर मार्केटिंग व क्वालिटी टीम सहित अन्य विभाग की टीम बनाकर उक्त चावल को नीलामी कराने की प्रक्रिया पर किसी भी को रुचि नही लेने से चावल को डिस्पोजल की प्रक्रिया पूर्ण नंही हुई है । इस सम्बंध में जल्द ही उच्च अधिकारी को अवगत कराकर कर समाधान किया जाएगा।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3