निशुल्क सेना प्रशिक्षण प्रवेश प्रारंभ 6 नवंबर से एवं प्रशिक्षण भी
ग्राम पंचायत जेपरा विकासखंड चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर छ.ग
निशुल्क सेना भर्ती प्रशिक्षण एवं स्पोर्ट्स अकैडमी ग्राम जेपरा हाईस्कूल मैदान में 6 नवंबर 2022 दिन रविवार से प्रवेश प्रारंभ एवं प्रशिक्षण यहां ग्रामीण स्तर के विद्यार्थियों एवं ग्रामीण के लिए है चारामा ब्लॉक के महानदी परीक्षेत्र के समस्त छात्र छात्राओं को निशुल्क सेना प्रशिक्षण एवं स्पोर्ट्स प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण श्रीमान बंसीलाल नेताम ख्याति प्राप्त कोच के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा
जेपरा एकेडमी के अंतर्गत के ग्राम के नाम हराडुला, किलेपार, जेपरा ,गीतपहार, हल्बा, टिकरापारा रानीडोंगरी, टांहकापार,अरौद, भैसाकट्टा , शहांवड , एवं डुबान क्षेत्र
श्री बंसीलाल नेताम
(प्रशिक्षण प्रभारी)
6 नवंबर 2022 से प्रवेश एवं प्रशिक्षण प्रारंभ स्थान हाई स्कूल मैदान जेपरा समय 4:30 बजे, यहां प्रशिक्षण 2 घंटा संचालित होगा संपर्क नंबर नाम दिया गया है
देवेंद्र साबे
919399404442
देवेश कुमार
9340652599
निर्देश
1) रेगुलर आएंगे वही विद्यार्थी प्रवेश लेवे
2) 4:30 बजे सभी विद्यार्थी पहुंच जावे
3) रेगुलर विद्यार्थियों को ही सर्टिफिकेट के लिए पात्र होंगे