गोपाष्टमी पर्व
मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा गोपाष्टमी के दिन गौमाता की श्रद्धा भक्ति से की गई पूजा अर्चना
बिलासपुर:- ममतामयी मां कलावती दुसेजा फाऊंडेशन के सदस्यों के द्वारा दयालबंद स्थिति श्री कृष्ण गौशाला मे शाम 4:00बजे पहुचकर गोपाष्टमी के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जी की उपासना कर गौमाता को माल्यार्पण कर तिलक लगाकर विधि-विधान भक्ति भाव से पुजा अर्चना ,आरती कर श्रदा पुर्वक गौवंश को फल,हराचारा, गुड,एवं सुखाचारा खिलाया गया एवं सभी के लिए सुख-समृद्धि की मंगल कामना कर आशीर्वाद लिया
फाउंडेशन के संरक्षक रूपचंद डोडवानी बताया की,
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है इस दिन गौ माता की विशेष पूजा का विधान है शास्त्रों के अनुसार गौमाता में 33 प्रकार के देवी देवता वास करते हैं इसलिए उसकी पूजा करने से भक्तों को सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
संस्था के अध्यक्ष विजय दुसेजा ने कहा कि फाउंडेशन ऐसे कार्यों में हमेशा अपनी सहभागिता निभाते आया है वह आगे भी हमेशा अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगाअपने धर्म के साथ-साथ बुजुर्गों का भी सम्मान करना सेवा करना जरूरतमंदों की मदद करना यही फाउंडेशन का प्रथम उद्देश्य है ।
आज के इस सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक रूपचंद डोडवानी अध्यक्ष विजय दुसेजा कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद हिरवानी सचिव जगदीश जज्ञासी,कोषाध्यक्ष नानक नागदेव, गोविंद दुसेजा,सलाहकार रेखा आहूजा, सतराम जेठमलानी, सतरामदास सिदारा ,कमल दुसेजा किशोर आडवाणी, का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर