पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत ने किया प्रभात फेरी का भव्य स्वागत
धन गुरु नानक दरबार साहेब से आरंभ हुई प्रभात फेरी का 5 वे दिन प्रभात फेरी को देवराज धामेजा जी के द्वारा अरदास करके प्रभात फेरी को आरंभ किया जो कि दरबार साहब से निकलकर प्रियदर्शनी नगर व्यापार विहार महाराणा प्रताप चौक होते हुए जहरा भाटा से वापस दरबार साहब पहुंची प्रियदर्शनीय नगर में पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के द्वारा गुरु नानक देव जी के फोटो पर फूल माला पहना कर व दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी को छाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया.
वह साध संगत पर फूलों की वर्षा की गई शोभा यात्रा का भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया चाय बिस्किट व सल्पाहार की व्यवस्था की गई पूरे रास्ते भर में वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु के जयघोष करते हुए शब्द कीर्तन के साथ साथ संगत चलती रहे इस भव्य स्वागत के लिए धन गुरु नानक दरबार के सेवादारों ने पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत का धन्यवाद किया कल 6 नवंबर को प्रभात फेरी दरबार साहब निकल सिंधी कॉलोनी राजेंद्र नगर बजाज बिल्डिंग मेडिकल कंपलेक्स होते हुए कश्यप कॉलोनी पहुंचेगी वापस अग्रसेन चौक मगर पारा
होते हुए दरबार साहब जाएगी.
आज प्रभात फेरी में अपनी सेवा दी इनमें प्रमुख हैं भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी जी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी जी प्रकाश जगियासी अमर रूपवानी सोनू लालचंदानी नानक पंजवानी विजय दुसेजा राजू धामेचा जगदीश जगियासी विक्की नागवानी नरेश मेंहरचंदानी भोजराज नारा वानी अनीता नारवानी पलक हर्जपाल वर्षा सुखीजा राखी इदनानी गंगाराम सुखीजा रमेश भगवानी एवं अन्य सेवादारों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर