प्रभात फेरी हुई आरंभ वाहेगुरु वाहेगुरु जयघोष के साथ धन गुरु नानक दरबार से
धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरिया सिंह साहिब जी दरबार जराहभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धन धन गुरु नानक देव जी के 553 वे प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर दरबार साहब से 2 नवंबर को प्रभात फेरी हुई आरंभ कुंडा वाले बाबा जी के द्वारा गुरु नानक देव जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर अरदास की गई व वाहेगुरु वाहेगुरु नाम के जयघोष के साथ प्रभात फेरी आरंभ हुई फूलों की वर्षा व आतिशबाजी के साथ शब्द कीर्तन करते हुए भक्तजनों के संग प्रभात फेरी आगे बढ़ती गई जो कि सिंधी कॉलोनी दरबार साहब से आरंभ होकर स्मार्ट रोड महामाया विहार मुंगेली नाका से बलराम टॉकीज रोड होते हुए वापस दरबार साहब पहुंच कर समाप्त हुई इस अवसर पर अरदास की गई वह साध संगत को प्रसाद वितरण किया गया 3 नवंबर को प्रभात फेरी दरबार साहब से आरंभ होकर पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी के घर से गोदड़ी धाम ओम नगर राजीव गांधी चौक से वेयर हाउस रोड होकर वापस दरबार साहब पहुंचेगी सभी साध संगत से विनती है कि अमृत वेले पहुंचकर प्रभातफेरी में शामिल और कर अपने जीवन को सफल बनाएं आज के इस प्रभात फेरी में अपनी सेवा दी इनमें प्रमुख हैं।
प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी भाई साहब अमर रूपवानी नानक पंजवानी प्रकाश जगियासी सोनू लालचंदानी विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा राजू धामेचा जगदीश सुखीजा चंदू मोटवानी जगदीश जगियासी नरेश मेहरचंदानी भोजराज नरवानी मेघराज नारा अनिता नlरवानी राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भlगवानी एवं सभी सेवादार लगे हुए हैं।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर