एकादशी पर्व पर वृद्धाश्रम को दिए तोहफे
शहर से दूर एकांत में रहने वाले बुजुर्गों संग सेवा एक नई पहल के सदस्यों ने एकादशी पर्व पूजा कर फटाखे फोड़ व रंगीन आतिशबाजी करते हुए मनाया - बुजुर्गों को इस अवसर पर फल फ्रूट मिष्ठान के साथ साथ आने वाली ठंड के मद्दे नज़र एक गरम पानी हेतू गीजर SECL निवासी समाज सेवी रेणु गौतम की ओर से तथा रंगीन टीवी गुरु घासी दास यूनिवर्सिटी के दंपति वंदना अभय रणदिवे की ओर से व एक स्मार्ट मोबाइल सेट ऑक्सिजन मेन प्रियंका राजेश खरे दंपति की ओर से भेंट किया गया इस नेक कार्य में संस्था के संयोजक गण रेखा मनोज आहूजा , भाग्यश्री माधव मजूमदार तथा रेशू सतराम जेठमलानी का उल्लेखनीय रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर