मंगलवार नहीं अब गुरूर में हर शनिवार बंद रहेंगी दुकानें
गुरूर: नगर में अब प्रत्येक शनिवार को दुकान बंद रखने का निर्णय व्यापारी संघ ने लिया है। पहले नगरीय निकाय क्षेत्र में मंगलवार को दुकानें बंद रखी जाती थी। इसी सप्ताह से शनिवार को बंद रखने की शुरुआत की गई। व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि पहले मंगलवार को दुकान बंद होने से यहां जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, तहसील कार्यालय, कृषि विभाग सहित अन्य कार्यलयों में काम से पहुंचने वाले नागरिकों को असुविधा होती थी। ऐसे में यहां आम नागरिकों के अलावा दुकानदारों को भी नुकसान सहना पड़ रहा था।
सभी परिस्थितियों को देखते हुए 2 दिन पहले व्यापारी संघ ने बैठक ली थी। जिसमें सर्वसम्मति से मंगलवार की बजाय प्रत्येक शनिवार को दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया। शनिवार को पेट्रोल पंप, मेडिकल एटीएम, क्लीनिक, गैस सिलेंडर सहित अन्य आपातकालीन सुविधाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही।