जल्द ही खुलेगी बालोद जिले में चौथी पुलिस चौकी

जल्द ही खुलेगी बालोद जिले में चौथी पुलिस चौकी

जल्द ही खुलेगी बालोद जिले में चौथी पुलिस चौकी

 जल्द ही खुलेगी बालोद जिले में चौथी पुलिस चौकी

गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम हल्दी में पुलिस चौकी और गुंडरदेही मुख्यालय (ग्राम पंचायत रंगकठेरा की जमीन) में एसडीओपी कार्यालय खुलेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जमीन का चिह्नांकन किया गया है। जिसके बाद एसपी कार्यालय में प्रस्ताव भेजकर अन्य जरूरी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस चौकी खुलने के बाद 20-25 गांव के लोगों को सहूलियत होगी। वहीं गुंडरदेही में एसडीओपी कार्यालय खुलने के बाद तीन थाना गुंडरदेही, अर्जुन्दा, रनचिरई क्षेत्र के 162 से ज्यादा गांव के लोगों को बालोद मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वर्तमान में एसडीओपी कार्यालय नहीं होने की वजह से कानून संबंधित केस के निराकरण के लिए बालोद आने की नौबत आ रही है।

गुंडरदेही डिविजन के एसडीओपी एसएस मौर्य ने बताया कि एसडीएम, तहसील कार्यालय के बगल में स्थाई एसडीओपी कार्यालय के लिए जमीन चिह्नांकित हो चुकी है। भवन निर्माण के बाद विधिवत इसका शुभारंभ होने के बाद गुंडरदेही ब्लॉक के लोगों को बालोद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गुंडरदेही थाना अंतर्गत 57 गांव, अर्जुन्दा थाना अंतर्गत 56 गांव, रनचिरई थाना अंतर्गत 49 गांव है। सीएम भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पुलिस चौकी व एसडीओपी कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।

इस मापदंड पर यहां पुलिस चौकी खोलने की अनुमति

गांवों में अवैध शराब बिक्री, मारपीट, दुष्कर्म, चोरी से लेकर अन्य छोटे-बड़े अपराध ज्यादा हो रहे है। इसलिए पीड़ितों को तत्काल राहत देकर अपराधों को नियंत्रित कर कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाने, जनता की मांग पर नवीन पुलिस चौकी खोलने की अनुमति शासन की ओर से दी गई है। एक साल पहले संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने हल्दी, बेलौदी, सिकोसा में लोगों की मांग पर थाना या चौकी खोले जाने को लेकर अनुशंसा की थी।

वर्तमान में जिले में तीन ही पुलिस चौकी, 12 थाने हैं

पुलिस विभाग के अनुसार वर्तमान में जिले के कंवर, संजारी और पिनकापार में पुलिस चौकी संचालित हो रही है। इस लिहाज से हल्दी में जिले की चौथी पुलिस चौकी खुलेगी। इसके अलावा जिलेभर में 12 थाने अर्जुन्दा, बालोद, दल्लीराजहरा, गुरूर, देवरी, गुंडरदेही, मंगचुवा, महामाया,डौंडी, डौंडीलोहारा, रनचिरई, सुरेगांव में संचालित है। पुलिस चौकी में आने वाले शिकायत आवेदन को आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित थाने भेजने की कार्यवाही की जाती है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3