छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी व सदस्य राधाराज पाल बनी

छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी व सदस्य राधाराज पाल बनी

छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी व सदस्य राधाराज पाल बनी

छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी व सदस्य राधाराज पाल बनी

विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पदाधिकारी व अन्य सदस्यों की घोषणा की गई जैसे ही यह खबर समाज के लोगों को पता चली खुशी की लहर दौड़ गई बिलासपुर से लेकर जगदलपुर तक कोरबा से लेकर अंबिकापुर तक हर नगर में हर शहर में सिंधी समाज ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई क्योंकि विगत 4 सालों से अकादमी का पद खाली था जिससे समाज को नुकसान हो रहा था क्योंकि अकादमी का गठन ना होने के कारण कोई भी सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन नहीं हो पा रहे थे ना कोई गतिविधियां हो पा रही थी मुख्यमंत्री से कई बार जाकर समाज के लोग मिले वह निवेदन किया कि जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की घोषणा की जाए समाज की मांग को मुख्यमंत्री ने सहज स्वीकार किया।

वह घोषणा की अध्यक्ष राम गिडलानी तिल्दा शहर के निवासी हैं बहुत ही शांत मिलन सार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी है उपाध्यक्ष नानक रेलवानी नगर पंचायत बिल्हा के उपाध्यक्ष भी हैं मिलनसार हंसमुख सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी हैं सदस्य राधा राजपाल रायपुर निवासी कांग्रेश पार्टी की छोटी सी कार्यकर्ता के रूप में कार्य शुरू किया बहुत ही संघर्ष मेहनत के  बल पर आगे बढ़ी महिला कांग्रेश प्रदेश महा सचिव व प्रवक्ता  कांकेर प्रवेशक भिलाई -3 प्रभारी तन मन धन के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा समप्रीत रही और सिंधी समाज को कांग्रेस पार्टी से जोड़ती रही।
 

कई ऊंचे ऊंचे पदों में रहकर पार्टी की सेवा की पार्टी को आगे बढ़ाया मजबूत किया महिला शक्ति को इकट्ठा किया रायपुर शहर की कई सामाजिक संस्थाओं में जुड़कर पंचायत में रहकर समाज की गतिविधियों में सहभागिता निभाई वह अपने कुशल नेतृत्व के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाई है ऐसी समाज सेविका है राधा राजपाल अन्य सदस्य हैं अशोक पंजवानी मुरली पंजवानी दिलीप खटवानी अमर परचानी अर्जुन वासवानी अमर गिदवानी सुरेश धिंगानी राजकुमार नारायणी रोशन हबलानी नए अध्यक्ष व पूरे टीम को छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर सभी वार्ड पंचायतें भारतीय सिंधु सभा व समाजसेवी सामाजिक संस्थाओं व सभी शहरों के गणमान्य नागरिकों ने बहुत-बहुत बधाइयां दी वह उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की छत्तीसगढ़ सिंधी पत्रकार संघ ने भी बधाइयां दी

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3