सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: 24 बटुकों का होगा सामूहिक जनेऊ संस्कार

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: 24 बटुकों का होगा सामूहिक जनेऊ संस्कार

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: 24 बटुकों का होगा सामूहिक जनेऊ संस्कार

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: 24 बटुकों का होगा सामूहिक जनेऊ संस्कार 

बिलासपुर नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जा रहा है . संदर्भ में स्थानीय एक निजी होटल में आयोजित की गई बैठक में अंतिम तैयारियों को मूर्तरूप दिया गया.संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार 16 संस्कारों में जनेऊ संस्कार एक प्रमुख कार्य माना जाता है क्योंकि इसके बाद ही वह अपने जीवन की आगे की अन्य रस्मे अदा कर सकता है.

महामंत्री अशोक हिंदूजा एवं प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने संयुक्त रुप से बताया कि 20 नवंबर रविवार को आयोजित होने वाले इस मांगलिक कार्य में 24 बच्चों का उपनयन संस्कार कराया जाएगा सिंधी कॉलोनी स्थित पंचायत भवन में होने वाले इस आयोजन मैं प्रत्येक परिवार से 10 अतिथि आमंत्रित रहेंगे जिनका संस्था द्वारा भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी अत्यंत गरिमा मय एवं पुर्ण रूप से पारिवारिक वातावरण में बैंड बाजे के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में डेरा संत बाबा थाहिरीया सिंग दरबार उल्हासनगर के प्रमुख संत जसकीरत सिंह जी अति विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे एवं बच्चों को अपना आशीर्वाद देंगे पूर्ण रूप से विधि विधान, मंत्रोच्चार से कराए जाने वाले कार्यक्रम को आर्य समाज की पद्धति से संपन्न कराया जाएगा 

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा.रमेश कलवानी, नामक पंजवानी, नरेंद्र नागदेव, प्रकाश जज्ञासी, टेकचंद वाधवानी ,लक्ष्मण दयालानी, राजकुमार ठारवानी, श्रीचंद दयालानी , सतीश लाल, कन्हैया आहूजा, विजय , दुसेजा झामन दास अधिजा के अलावा अनेक सदस्य लगे हुए 
हैं.



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3