श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव हुआ आरंभ ,,, संत लाल साई जी ने 40 दिनों का रखा मौन व्रत

श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव हुआ आरंभ ,,, संत लाल साई जी ने 40 दिनों का रखा मौन व्रत

श्री झूलेलाल चालिहा  महोत्सव हुआ आरंभ ,,, संत लाल साई जी ने 40 दिनों का रखा मौन व्रत

श्री झूलेलाल चालिहा  महोत्सव हुआ आरंभ ,,, संत लाल साई जी ने 40 दिनों का रखा मौन व्रत




श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में हर साल की तरह इस साल भी चालिहा  महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा आज 25 नवंबर को श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव आरंभ हुआ जिसका समापन 3 जनवरी को होगा इस 40 दिनों तक संत लाल साई जी ने मोन  व्रत रखा है 40 दिनों तक  भगवान झूलेलाल जी की पूजा अर्चना सिमरन भक्ति करेंगे वैसे तो झूलेलाल चालिहा  महोत्सव सबसे पुराना है इसकी शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के अवतार के बाद ही हुई थी लगभग 1070साल से ऊपर हो रहे हैं सिंध में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है बंटवारे के बाद काफी संख्या में सिंधी समाज के लोग भारत आ गए थे पर अपनी परंपरा अपनी संस्कृति अपने तीज  त्योहार को नहीं भूले वह चालिहा  उत्सव निर्तर  चलता रहा

श्री झूलेलाल नगर चकरभाटा में इसकी शुरुआत बाबा गुरमुख  दास साहिब जी ने 1972 में अपने निवास स्थान से की थी यहां पर भगवान झूलेलाल जी का छोटा मंदिर बनाकर पूजा अर्चना करते थे 1976 में जब झूलेलाल जी का मंदिर बना तब से यह  परंपरा आगे नियंत्रण चलती रही जो आज भी कायम है हजारों की संख्या में पूरे देश भर में भक्तजनों ने आज से  चालिहा उत्सव मनाना आरंभ कर दिया है घर घर में घाघर  की पूजा अर्चना शुरू हुई है  आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुखदास 
 जी की मूर्ति पर फूलों की माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई 10:30 बजे ध्वज की पूजा अर्चना की गई व वंदन किया गया 11:00 संत लाल साई जी व पंडित पूरन शर्मा जी के द्वारा संयुक्त रूप से श्री झूलेलाल चालीहा  महोत्सव की अखंड ज्योत को प्रज्वलित  किया गया

सेवादार दिलीप मोटवानी के द्वारा भगवान झूलेलाल जी की अमर कथा का पाठ आरंभ किया कथा का पाठ प्रतिदिन 40 दिनों तक  चलता रहेगा तत्पश्चात
आरती की गई पल्लो पाया गया
प्रसाद वितरण किया गया
11:30 साईं जी के द्वारा ढोल बाजे के साथ मंदिर से निकलकर तालाब पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई वह सिमरन किया गया
मंदिर में   बाबा गुरमुखदास  सेवा समिति के द्वारा पंडित पूरन लाल शर्मा जी को फूलों  की माला पहना कर स्वागत किया गया शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साई जी के द्वारा
  पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा का भी पाखर  पहना कर सम्मान किया गया

आए हुए सभी साध संगत को चालिहा  उत्सव की बहुत-बहुत बधाइयां दी गई 
आज का श्री झूलेलाल चालिहा  महोत्सव  आरंभ होने का बड़ा ही पवित्र दिन है जो आरंभ हुआ है पहला आज शुक्रवार है आज के दिन भगवान  झूलेलाल  जी 
 का    अवतरण दिवस हुआ था वह भी शुक्रवार के दिन था दूसरा आज चंद्र दिवस है तीसरा  भगवान झूलेलाल जी का चालीसा आरंभ हुआ है तीन  तीन खुशियां एक साथ आज समाज के लोगों को मिली है मंदिर में होने वाले प्रति दिन नितनेम कार्यक्रम इस प्रकार हैं सुबह 9:30 बजे आरती 10:00 भगवान झूलेलाल  जी की अमर कथा का पाठ 10:30 बजे प्रसाद वितरण
संध्या 7:00 बजे महा आरती 7:30 बजे   प्रसाद  वितरण
रात्रि 10:00 से 11:30 बजे तक भगवान झूलेलाल जी की धूनी का आयोजन प्रतिदिन होगा 12:00 बजे प्रसाद वितरण
 आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में भक्तजनों ने आज के इस आयोजन को देखा बाबा गुरमुखदास सेवा समिति ने सर्व सिंधी समाज से निवेदन किया है कि इन 40 दिनों तक प्रति दिन होने वाले मंदिर में नित्य नेम आरती पूजा कार्यक्रम में धूनी साहब में शामिल होकर अपने जीवन को सफल बनाएं

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3