दुर्ग जिले के 21 गांवों से होकर गुजरेगी नई लाइन, दुर्ग से खरसिया 266 किमी नई रेल लाइन बिछेगी

दुर्ग जिले के 21 गांवों से होकर गुजरेगी नई लाइन, दुर्ग से खरसिया 266 किमी नई रेल लाइन बिछेगी

दुर्ग जिले के 21 गांवों से होकर गुजरेगी नई लाइन, दुर्ग से खरसिया 266 किमी नई रेल लाइन बिछेगी

दुर्ग जिले के 21 गांवों से होकर गुजरेगी नई लाइन, दुर्ग से खरसिया 266 किमी नई रेल लाइन बिछेगी


दुर्ग से खरसिया तक बलौदाबाजार और नया रायपुर होते हुए 266 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसमें करीब 5078 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार अपनी-अपनी भागीदारी निभाएंगे। साथ ही इस ट्रैक के लिए निवेशकों की भी तलाश की जा रही है, ताकि ट्रैक बनाने में आने वाले खर्च का बोझ कम हो सके। अफसर इसके लिए कोशिश कर रहे हैं। एक- दो महीने बाद इसकी शुरुआत हो सकती है।

पुरानी रेल लाइन से पूरी तरह अलग
दुर्ग, नया रायपुर, बलौदा बाजार, खरसिया रेल लाइन मौजूदा लाइन से पूरी तरह अलग रहेगी। प्रस्तावित इस रेलवे ट्रैक में नए क्षेत्र आ रहे हैं। यह ट्रैक एक सिरे से दुर्ग को जोड़ेगी तो दूसरे सिरे में बलौदा बाजार और खरसिया को जोड़ेगी। यह ट्रैक भले ही दुर्ग से खरसिया तक जाएगी, लेकिन बिलासपुर को नहीं जोड़ेगी। दुर्ग से खरसिया के बीच आने वाले 120 से अधिक कस्बे और छोटे-बड़े गांवों के पास से यह गुजरेगी। यह ट्रैक ऐसे कई गांवों से गुजरेगी जहां ठीक से सड़क भी नहीं है। इससे इन गावों में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन आने की उम्मीद की जा रही है।

दुर्ग जिले के 21 गांव जुड़ेंगे नई रेल लाइन से
दुर्ग जिले के 21 गांवों से होकर गुजरेगी। नया रायपुर से परसदा, ठकुराइन टोला, बठेना, देमार, अरसनारा, नवागांव, देवादा, सांतरा, बोहारडीह, फेकारी, धौंराभाठा, मानिकचौरी, घुघसीडीह, खोपली, बोरीगारका, कोकड़ी, कोड़िया, हनोदा, पोटियाकला, कसारीडीह होते हुए मोहलाई के पास मुंबई-हावड़ा दपूम रेलवे लाइन से जुड़ेगी।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3