डौंडी में अंशदान लेने और नवीनीकरण हेतु लगा शिविर

डौंडी में अंशदान लेने और नवीनीकरण हेतु लगा शिविर

डौंडी में अंशदान लेने और नवीनीकरण हेतु लगा शिविर

डौंडी में अंशदान लेने और नवीनीकरण हेतु लगा शिविर

आज विकासखण्ड डौंडी में विकासखंड के समस्त हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए अंशदान लेने हेतु शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक/जिला/राज्य/अंशदान (स्काउट गाइड) जमा,चार्टर नवीनीकरण,रसीद वितरण,के कार्य किए गए, साथ ही अंतराष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी कर्नाटक जाने वाले बच्चों व प्रभारी को आवश्यक तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए, इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौंडी जे.एस. भारद्वाज, डीओसी स्काउट जिला बालोद अवधेश विश्वकर्मा,सहा. डीओसीगाइड जिला बालोद प्रेमलता चंद्राकर,स्काउट सचिव विकासखण्ड डौंडी नेमसिंह साहू, संयुक्त सचिव तनुजा बंजारे, स्काउटर योगेश नायक,लिकेश गंजीर,नेमीचंद बढ़ाई,बलराम करात,रेखचंद साहू व गाइडर सावित्री ठाकुर,मिथिला सिंघारे, अन्नपूर्णा ध्रुव, संजुक्ता भंज, और बडी संख्या में शिक्षकगण और रेंजर उपस्थित रहे।

श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3