डोण्डी--मुमुक्षु मनीषा साहू सुपुत्री श्रीमति कीर्ति बाई मिथलेश साहू निवासी सांकरा (नगरी) व मुमुक्षु मुस्कान बाघमार सुपुत्री श्रीमती अल्का संतोष बाघमार निवासी रायपुर (डोण्डी), जो कि 28 नवम्बर को दीक्षा लेंगी। जिनका स्थानक वासी जैन संघ डोण्डी द्वारा आज अभिनन्दन व स्वागत किया गया

डोण्डी--मुमुक्षु मनीषा साहू सुपुत्री श्रीमति कीर्ति बाई मिथलेश साहू निवासी सांकरा (नगरी) व मुमुक्षु मुस्कान बाघमार सुपुत्री श्रीमती अल्का संतोष बाघमार निवासी रायपुर (डोण्डी), जो कि 28 नवम्बर को दीक्षा लेंगी। जिनका स्थानक वासी जैन संघ डोण्डी द्वारा आज अभिनन्दन व स्वागत किया गया

डोण्डी--मुमुक्षु मनीषा साहू सुपुत्री श्रीमति कीर्ति बाई मिथलेश साहू निवासी सांकरा (नगरी) व मुमुक्षु मुस्कान बाघमार सुपुत्री श्रीमती अल्का संतोष बाघमार निवासी रायपुर (डोण्डी), जो कि 28 नवम्बर को दीक्षा लेंगी। जिनका स्थानक वासी जैन संघ डोण्डी द्वारा आज अभिनन्दन व स्वागत किया गया

डोण्डी--मुमुक्षु मनीषा साहू सुपुत्री श्रीमति कीर्ति बाई मिथलेश साहू निवासी सांकरा (नगरी) व मुमुक्षु मुस्कान बाघमार सुपुत्री श्रीमती अल्का संतोष बाघमार निवासी रायपुर (डोण्डी), जो कि 28 नवम्बर को दीक्षा लेंगी। जिनका स्थानक वासी जैन संघ डोण्डी द्वारा आज अभिनन्दन व स्वागत किया गया

डोण्डी--मुमुक्षु मनीषा साहू सुपुत्री श्रीमति कीर्ति बाई मिथलेश साहू निवासी सांकरा (नगरी) व मुमुक्षु मुस्कान बाघमार सुपुत्री श्रीमती अल्का संतोष बाघमार निवासी रायपुर (डोण्डी), जो कि नानेश पट्टधर जिनशासन गौरव प्रज्ञानिधि विजयराज की विशेष अनुज्ञा के भाव से प्रवज्या प्रदात्री परम विदुषी शासन प्रभाविका महाश्रमणी रत्ना ,पूज्या श्री प्रभावती जी मसा एवम शासन प्रभाविका कोकिल कंठी महासती कीर्ति श्री जी आदि ठाणा 11 के पावन निश्रा में मुमुक्षु बहन जिनका सानिध्य में 28 नवम्बर को दीक्षा लेंगी। जिनका स्थानक वासी जैन संघ डोण्डी द्वारा आज अभिनन्दन व स्वागत किया गया।

संघ अध्यक्ष सुभाष ढेलडिय़ा ,उत्तम चंद लोढा व जैन महिला अध्यक्ष ललिता गुणधर , सुनीता बाघमार ने मुमुक्षु दीक्षार्थी बहनो एवं परिवार का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बाघमार व साहू परिवार ने अपनी लाडली पुत्री को संघ एवं गुरुचरणों में समर्पित करते हुए, संघ का गौरव बढ़ाया है। दीक्षार्थी एवं वीर परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद। उन्होंने संयम मार्ग की उत्कृष्ट आराधना करते हुए मोक्ष मार्ग में अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।संयम जीवन सार है, बाकी सब बेकार है, गुरुवर हो तो कैसे हो विजय गुरुवर जैसे हो, बहना हो तो कैसी हो मुस्कान, मनीषा बहना जैसी हो, जैसे जयकारे के बीच शोभायात्रा निकली। संयम जीवन की ओर अग्रसर डोण्डी निवासी बाघमार परिवार की बेटी मुस्कान बाघमार की शोभायात्रा निवास स्थान से शुरू होकर दुर्गा चौक से मुख्य मार्ग होते हुए जैन भवन में समाप्त हुई। जिसके बाद राजबाड़ा में अभिनंदन समारोह हुआ। मुमुक्षु बहन मुस्कान बाघमार के साथ नगरी सांकरा मिथलेश साहू की बेटी मनीषा भी शोभायात्रा में शामिल हुई।

शोभा यात्रा के दौरान मुमुक्षु बहनों का अभिनन्दन डोण्डी तन्ना परिवार नरेश,हेमंत,आकाश तन्ना व ,मुस्लिम समाज के सदस्य सफीक कुरैशी, आतिक कुरैशी सहित अन्य ,पत्रकार संघ के गोरे लाल सोनी,मोनू राजपूत,प्रदीप दिल्लीवार, देशमुख व ब्लाक कांग्रेस के पीयूष सोनी, कोमेश कोराम,अश्विनी जायसवाल,कैलाश राजपूत,सहित अन्य ने नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी सहित अन्य समाज के सदस्यों ने दोनों का नगर में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया। एक ओर शहर के मुख्य मार्गों में दोनों ओर लोगों की भीड़ जुटी थी, एक झलक पाने के लिए लालायित था, तो दूसरी ओर मुमुक्षु बहनों द्वारा हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी।
रथ के आगे-आगे विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे जैन धर्मावलंबी एवं अन्य समाज के सभी वर्गों के लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम में डोण्डी जैन समाज के ज्ञान चंद बाघमार,सुरेश बाघमार, राजा बाघमार, अमर चंद लोढा,सुनील ढेलडिय़ा, पारस बाघमार, लाल चंद जैन,संतोष गजानन ढ़ेलडिया,पूनम कोठारी, राजेन्द्र पिन्टू नाहर,लक्ष्मी कांत बाघमार,मदन लाल गुणधर, मांगी लाल गुणधर,मनोज गुणधर,तरुण अजय बाघमार,भावेश बाघमार,विशाल गुणधर,अशोक कोठारी।

महिला मंडल से ,ममता बाघमार (पार्षद),रचना बाघमार,ममता,सपना, पलक बाघमार,शिखा गुणधर,दीप्ति ढ़ेलडिया,सुनीता गोलछा, गीतांजलि कोठारी,आरती बाघमार, पूजा कोठारी,समता बाघमार,उषा बाघमार, शशि गुणधर,मौली गोलछा,मुस्कान कोठारी,मनीषा कोठारी, कामना बाघमार, उमी बाघमार, आश्था गुणधर,विधि बाघमार, रिमझिम बागमर,आकांक्षा बाघमार,युवाओं में रूपेश ढ़ेलडिया, विशाल गुणधर, रूपेश कोठारी,आशीष बुरड़,राहुल गोलछा, युवराज बाघमार, समर्थ संचेती,तेजस जैन,सहित अन्य शामिल थे।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3