आंधी में ज्योत जलाने वाले सिंधी ,,,,,, जैको खट्टी आयो खेर सा हो जमालो, गीत पर शानदार प्रस्तुति दी सिंधी समाज की बालिकाओं ने
बिलासपुर शहर के साइंस कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेले में सिंधी समाज की कन्याओं ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी । स्वदेशी मेले में आयोजित सर्व सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुत से समाज के बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी । इसी कड़ी में सिंधी समाज की कन्याओं ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी । स्वदेशी मेले का मंच एक ऐसा मंच है जो युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति, सभ्यता और पारंपरिक धरोहर जैसे नृत्य को संजोने की प्रेरणा देता है ।
सिंधी समाज ने आंधी में ज्योत जगाने वाले सिंधी और होजमलो गीत पर प्रस्तुति दी जिसमें होजमलो शब्द अपनी खुशी और उमंग को व्यक्त करने का एक जरिया है तथा आंधी में जोत जगाने वाले सिंधी से तात्पर्य विपरीत परिस्थितियों में भी अपने को संभाल कर सफलता प्राप्त करने से है । सिंधी समाज से अकांक्षा वाधवानी, नीलम लाल, भूमिका पृथ्यानी, ख़ुशी तोलवानी, साक्षी टेकचंदानी, रिया आडवाणी, वंशिका आडवाणी, आर्ची लालवानी ने अपनी प्रस्तुति दी सभी समाज की प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही । सभी बच्चों को मेला समिति की ओर से सार्टिफिकेट प्रदान किए गए । सभी समाज के लोगों ने स्वदेशी मेला समिति को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
शानदार प्रस्तुति के लिए सिंधी समाज के सभी संस्थाओं व पंचायतों व सेंट्रल पंचायत ने पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना की आज के इस कार्यक्रम में सिंधी समाज महिला विंग से विनीता भवनानी, राजकुमारी मेहानी, कंचन मलघानी, रेशमा मोटवानी अंजली वाधवानी, गीता लालवानी एवम गरिमा शहानी उपस्थित थे।
श्री विजय दुसेजा की की खबर