जो पूजेगा ज्योति और जल उसके जीवन की हर समस्या का होगा हल,,, संतलाल साईं

जो पूजेगा ज्योति और जल उसके जीवन की हर समस्या का होगा हल,,, संतलाल साईं

जो पूजेगा ज्योति और जल उसके जीवन की हर समस्या का होगा हल,,, संतलाल साईं

जो पूजेगा ज्योति और जल उसके जीवन की हर समस्या का होगा हल,,, संतलाल साईं

बाबा गुरमुखदास सेवा समिति रायपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष(17वर्ष) भी सिंधु अमरधाम आश्रम झूलेलाल नगर चकरभाटा के पिठाधीश सद्गुरु साईं लालदास साहेब जी के सानिध्य में दिव्य सत्संग महोत्सव का आयोजन रविवार 20 नवंबर को इलेवन स्टार ग्राउंड संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब में किया गया।

शाम 7:30 बजे सांई जी संत कंवरराम नगर में नई साज-सज्जा के साथ बनी सिंधी धर्मशाला का अवलोकन किया, वहां पूज्य सिंधी पंचायत संत कंवरराम नगर के मुखी अप्पू वाडिया के साथ उनके सभी सदस्यों ने साईं जी का फूल माला के साथ स्वागत किया,
उसके बाद संत कंवरराम चौक में साईं जी ने संत कंवरराम जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया वहां संत कंवरराम युवा परिषद के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी एवं उनकी समिति द्वारा साईं जी का भव्य स्वागत आतिशबाजी व फूल माला के साथ किया गया!
उसके बाद साईं जी शिव मंदिर पहुंचे जहां बाबा गुरमुखदास सेवा समिति एवं समाज द्वारा साईं जी का आतिशबाजी ढोल नगाड़ा पुष्प वर्षा के साथ भव्य रूप से स्वागत किया गया, शिव मंदिर में साईं जी ने योगेश्वर महादेव जी, भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा बाबा गुरमुखदास साहेब जी प्रतिमा में माल्यार्पण करके माथा टेका,वहां से शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए इलेवन स्टार ग्राउंड पहुंची यहां पर भक्तों के द्वारा आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ सांई जी का भव्य स्वागत किया गया व बाबा गुरमुखदास सेवा समिति महिला विंग द्वारा साईं जी की आरती उतारी गई,
 कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी की भव्य मूर्ति पर फूलों की माला पहना कर दीप प्रज्वलित करके की गई !
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, पार्षद अजीत कुकरेजा, पार्षद शीतल कुलदीपसिंग बोगा, वरिष्ठ समाजसेवी सतीश थौरानी, पूर्व पार्षद श्याम चावला, पूर्व पार्षद प्रेम बिरनानी,मुखी अप्पू वाडिया, मुखी लालचंद गुलवानी, मुखी भीमनदास तारवानी, मुखी प्रहलाद शादीजा,अमित जीवन,प्रेम प्रकाश मध्यानी,राजू भाई तारवानी,सुरेश मिरघानी,अमित चिमनानी, देवानंद शर्मा,महेश दरयानी,श्रीमती भावना कुकरेजा,श्रीमती डिम्पल शर्मा
छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी की सदस्य राधा राजपाल अन्य सदस्य जन एवं पार्षद सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष पदाधिकारी गण पूज्य सिंधी पंचायत के पंच वार्ड के अध्यक्ष बड़ी संख्या में लोगों ने सांई जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया वह आशीर्वाद लिया,इस अवसर पर ग्वालियर के मशहूर सिंध म्यूजिकल पार्टी जावेद व केशुभाई के द्वारा भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई प्रत्येक वर्ष श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के चंद दिन पूर्व रायपुर में दिव्य सत्संग का आयोजन होता है जिसका प्रसारण गुरूवार 24 नवंबर को रात्रि 10:00 से 11:00 संस्कार चैनल में किया जाएगा इस दिव्य सत्संग में साई जी ने अपनी अमृतवाणी में फरमाया की 2014 में उन्होंने एक संकल्प लेकर आगे चले थे हर-हर झूलेलाल घर-घर झूलेलाल वह काफी पूर्ण आगे बढ़ चुका है समाज के लोग भी समझ रहे हैं अगर हमारे समाज का कोई तारणहार है हमारे दुखों का अगर कोई दूर करने वाला है तो वह हमारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल है साईं जी ने एक मंत्र दिया।
जो पूजेगा ज्योति और जल उसके जीवन की हर समस्या का होगा हल ,,,,उन्होंने कहा भगवान झूलेलाल जी ने बहुत कम समय इस पृथ्वी पर अवतार लेकर अपनी लीला समाप्त करके अंतर्ध्यान हो गए पर जाते-जाते उन्होंने भक्तों से कहा कि आप लोग चिंता ना करें मैं हमेशा जल और ज्योत में वास करूंगा जब भी आप लोगों को कोई परेशानी हो तकलीफ हो आप जल और जोत में मुझे पाएंगे बस आप विश्वास से पूजा करेंगे तो आपके सारे दुख दर्द दूर होंगे गुरु तो अनेक हैं पर ईश्वर तो एक है इस ईस्ट देव तो एक है और हमारे इष्ट देव हैं भगवान झूलेलाल आप अपने गुरु की सुबह-शाम पूजा करें सिमरन करें कोई किसी को मनाई नहीं है पर अपने इष्ट देव को ना भूले आज समाज में जो कुर्तियां उत्पन्न हुई हैं जो परेशानी और तकलीफ आई है उसका कारण यही है कि हम लोग अपने इष्ट देव को भूल गए हैं अपने धर्म की राह पर चलना छोड़ दिया है जिसका नतीजा आज हर घर में कोई ना कोई समस्या है समाज में कुरीतियों ने जगह बना ली है जिस धर्म के खातिर हमारे पूर्वजों ने जान दे दी अपना घर बार धन दौलत सब छोड़ दिया लेकिन अपने धर्म को नहीं छोड़ा और आज कुछ लोग चंद रुपयों की खातिर धर्म को छोड़ रहे हैं उसका परिणाम भी समाज देख रहा है अभी भी वक्त है जागो अपने धर्म की रक्षा करो अपने इष्ट देव को पहचानो तभी तुम्हारा उद्धार होगा कुछ लोग सारा दिन पैसा पैसा करते हैं पर करोना काल में वह पैसा काम नहीं आया पैसा लेकर हाथ में खड़े थे पर कोई उसे लेने वाला नहीं था एक बिस्तर हॉस्पिटल में थोड़ी सी ऑक्सीजन मिल जाए उसके लिए तरस रहे थे पैसा ही सब कुछ नहीं होता है पैसा जीवन के लिए जरूरी है पर पैसे से भगवान को नहीं खरीद सकते अपने धर्म को नहीं खरीद सकते ईमान को नहीं खरीद सकते सच को नहीं खरीद सकते पैसा कमाओ अच्छी बात है पैसे का सदुपयोग करो उसका दुरुपयोग मत करो दिखावा मत करो
साई जी के द्वारा चालिहा महोत्सव 25 नवंबर से आरंभ होने जा रहा है उसमें कैसे रखें चालिहा का उपवास व चालीहा की 
 महिमा विस्तार से जानकारी दी आखिर में कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे ! इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सत्संग का लाभ लिया,
रात्रि 10 बजे भगवानी झूलेलाल सांई जी की महाआरती की गई पल्लव साहेब पाया गया, प्रसाद वितरण किया गया 
आई हुई साध संगत के लिए भगवान का प्रसाद रूपी आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया इस सत्संग में शामिल होने के लिए भक्तजन रायपुर के अलावा बिलासपुर, तिल्दा,भाटापारा, भिलाई, दुर्ग, राजंदगांव, गोंदिया, धमतरी,नागपुर व कई शहरों से भक्तजन पहुंचे थे
सत्संग का आयोजन सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक व यूटूब द्वारा लाइव किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने घर बैठे सत्संग का लाभ लिया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति रायपुर के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा !


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3