सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम ने डॉ ललित मखीजा विनीता भावनानी देवीदास वाधवानी डॉक्टर सुरेश गिद्ववानी पी एन बजाज का किया सम्मान

सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम ने डॉ ललित मखीजा विनीता भावनानी देवीदास वाधवानी डॉक्टर सुरेश गिद्ववानी पी एन बजाज का किया सम्मान

सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम ने डॉ ललित मखीजा विनीता भावनानी देवीदास वाधवानी डॉक्टर सुरेश गिद्ववानी पी एन बजाज का किया सम्मान

सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम ने डॉ ललित मखीजा विनीता भावनानी देवीदास वाधवानी डॉक्टर सुरेश गिद्ववानी पी एन बजाज का किया सम्मान

नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चर एलायंस फोरम ने नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ व पंचायत के अध्यक्ष का किया सम्मान संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि शहर के जाने-माने समाजसेवी व डॉक्टर का सम्मान करके हमें आज बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है संस्था का उद्देश्य समाज के कल्चर के कार्यक्रम के साथ-साथ समाज के विभूतियों का भी सम्मान करना है जो अपने कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत लगन से समाज के नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं उनमें है डॉ ललित मखीजा जो कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है एवं अपने मेहनत लगन से आज विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर भी विराजमान हैं

दूसरी सखसियत है श्रीमती विनीता भावनानी जो कि आज किसी के नाम की मोहताज नहीं है छोटे से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक नगर से लेकर शहर तक प्रदेश से लेकर देश के अन्य शहरों तक अपने कार्य के कारण आज जानी पहचानी जाती है

सिंधी बोली भाषा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वह घर-घर तक पहुंचाने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य बहुत ही सराहनीय है अपनी मेहनत और लगन से आज भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री बनी है 

तीसरे शख्स हैं देवीदास वाधवानी हंसमुख व्यक्तित्व के धनी मिलनसार सफल व्यवसाई समाजसेवी कई उच्च पदों पर रहकर अपनी सेवा दे चुके हैं आज भी समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं चौथे शख्श है पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पीएन बजाज बहुत ही हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं अपने कुशल नेतृत्व कारण कई संगठनों में अपनी सेवा दे चुके हैं और समाज सेवा में में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं वर्तमान में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं

5 वे शख्स हैं डॉ सुरेश गिद्ववानी डॉक्टरी पेशे में जाना मना पहचाना नाम है एकता ब्लड बैंक के संचालक है समाज सेवा में स्वास्थ्य सेवा में हमेशा सेवा देते रहते हैं जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं ऐसे पांच विभूतियों का संस्था के द्वारा शाल ओढ़ाकर श्रीफल देकर स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका स्वागत व सम्मान किया गया आज के इस कार्य में संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी कोषा अध्यक्ष नरेंद्र नागदेव टेकचंद वाधवानी महामंत्री अशोक हिंदूजा व पदाधिकारी गण प्रकाश जाग्यासी सुरेश वाधवानी नानक पंजवानी डॉ रमेश कलवानी विजय दुसेजा कन्हैया आहूजा व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3