सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 25 दिसंबर तक
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में दिनांक 26 नवंबर 2022 को मोटूमल भीमनानी धर्मशाला गोल बाजार मे एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें मंच का संचालन करते हुए सचिव नीरज जग्यासी ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं घोषणा करते हुए सिंधी प्रीमियर लीग के आयोजन का शंखनाद किया। सिंधी प्रीमियर लीग अगले माह 18 से 25 दिसंबर को सेकृसा मैदान रेलवे बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा।
युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट रात्रि कालीन होगा एवं टेनिस बॉल से खेला जाएगा।
इसमें कुल 16 टीमें भाग लेंगी जिसमें 12 टीमें बिलासपुर जिले से होंगी एवं चार टीमें छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से होंगी। इस बार अन्य जिलों की टीमों के आने से सिंधी प्रीमियर लीग में प्रतिस्पर्धा का स्तर और भी बढ़ जाएगा एवं दर्शकों तथा क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन और भी अच्छे रूप में होगा।
बैडमिंटन टूर्नामेंट भी 18 से 25 दिसंबर के बीच किसी एक दिन आयोजित किया जाएगा जिसकी सूचना कुछ दिनों पश्चात सभी को दी जाएगी।
युवा विंग के अध्यक्ष सचिव एवं सभी पदाधिकारियों ने सभी को आश्वासन दिया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी प्रीमियर लीग बहुत ही अच्छे एवं पारिवारिक वातावरण में संपन्न कराया जाएगा जिसका स्तर पिछले वर्षों से भी और अधिक मनोरंजन से भरपूर होगा सिंधी समाज के सभी परिवार इस टूर्नामेंट का भरपूर मनोरंजन एवं आनंद उठा सकेंगे।
सिंधी प्रीमियर लीग में क्रिकेट के साथ-साथ विभिन्न सिंधी व्यंजनों का आयोजन भी किया जाएगा जिससे कि सभी सिंधी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे
सिंधी प्रीमियर लीग से जुड़े अन्य जानकारियां समय-समय पर मैसेज के माध्यम से समाज के सभी लोगों तक पहुंचाई जाएंगी
इस बैठक में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा वर्ग के मार्गदर्शक शंकर मनचंदा, संरक्षक राम सुखीजा, गोविंद तोलवानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, प्रमुख सलाहकार अविजीत अहूजा, अजय भीमनानी, विशाल पमनानी, विजय मोटवानी, नितेश रामानी, पंकज भोजवानी, विकास खटवानी, रत्नेश सिदारा, बंटी मनोहर वाधवानी, अमर चावला, रवि प्रीतवानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर