एक बार फिर ब्लॉक मुख्यालय मैं स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लापरवाह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ईश्वर भारती चंद्राकर पर गिरी गाज
अमित गुप्ता डौण्डी :- एक बार फिर ब्लॉक मुख्यालय मैं स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लापरवाह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ईश्वर भारती चंद्राकर पर गिरी गाज कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डौण्डी एवं ब्लाॅक कार्यक्रम मैनेजर ईश्वर चंद्राकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सीजीएमएससी के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण कार्योें को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सिकलसेल, टीबी. मलेरिया, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए नास्ता एवं भोजन की समय पर समुचित प्रबंध करने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ईश्वर चंद्राकर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं जिसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था । जिले में नए कलेक्टर के आने से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अब दूसरी और बात यहां आती है कि जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी एवं अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय में निवास ही नहीं करते तो उन्हें ब्लॉक में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियावन की जानकारी कैसे रहेगी सूत्रों की माने तो जिस बीपीएम पर अभी गाज गिरी है वह खुद ब्लॉक मुख्यालय में निवास नहीं करते अब इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन कैसे करते होंगे और तो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर एवं स्टाफ भी बाहर जाना जाना करते हैं ब्लॉक मुख्यालय में निवास नहीं करते।