आज रायपुर में राष्ट्रीय बैठक गोंडवाना समाज अकबर कोरम प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी

आज रायपुर में राष्ट्रीय बैठक गोंडवाना समाज अकबर कोरम प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी

आज रायपुर में राष्ट्रीय बैठक गोंडवाना समाज अकबर कोरम प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी

आज रायपुर में राष्ट्रीय बैठक गोंडवाना समाज अकबर कोरम प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी

डोण्डी--आज रायपुर में राष्ट्रीय बैठक गोंडवाना समाज अकबर कोरम प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी जिसमें प्रमुख से अरविंद नेताम भी उपस्थित होंगे।
 
जिसमें प्रदेश के सभी गोंडवाना समाज के आदिवासी अगुवा शामिल होंगे उक्त बैठक मे डोण्डी ब्लॉक के समाज के सदस्य सम्मलित होने आज रवाना हुए समाज के गंगा राम दर्रो व सोमेश सोरी ने बताया कि आदिवासी समाज भी अपने धर्म और संस्कृति की पहचान के लिए पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जाएगा. प्रदेश के आदिवासियों प्राकृतिक पूजक हैं और आदिवासियों का इतिहास किसी भी समाज में नहीं है. क्योंकि आजाद भारत के बाद 70 वर्षों में आदिवासियों का धर्म कोड नहीं मिलना आदिवासी समाज के लिए एक कुठाराघात है. हमें अपने धर्म व संस्कृति से वंचित किया जा रहा है इसलिए पुरजोर तरीके से आदिवासियों को धार्मिक जागरूकता करने की आवश्यकता है.आदिवासी धर्म कोड होना आवश्यक है।बैठक में जाने वालो में प्रमुख रूप से गंगा राम दर्रो,नारायण सिंग कोला,यतेंद्र कुमेटी, सोमेश सोरी,माहंगू राम गावड़े,चंद्र भान गावड़े,बिरझु राम कुरेटी, आत्मा कौडों,मोहन हिडको,देवेन्द्र सिंघरामे, जयेश मंडावी,शामिल होंगे।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3