वंचितों की सेवा ईश्वरीय अनुभूति है - रेखा आहूजा

वंचितों की सेवा ईश्वरीय अनुभूति है - रेखा आहूजा

वंचितों की सेवा ईश्वरीय अनुभूति है - रेखा आहूजा

वंचितों की सेवा ईश्वरीय अनुभूति है - रेखा आहूजा

ठंड ऋतु के आगमन को देखते हुए प्रतिवर्षा नुसार इस वर्ष सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने वंचित वर्गो को राहत पहुंचाने के प्रयास शुरु किए गए हैं

इसी तारतम्य में संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी के नेतृत्व में कोनी नगोई मार्ग स्थित *एक नई पहल सुवाणी आश्रम* के निराश्रित बुजुर्गो और सीपत रोड स्थित *माता की कुटिया* में निवासरत माताओं बहनों को शाल , स्वेटर गरम मौजे व ऊनी टोपे भेंट किए गए इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए रेखा आहूजा जी ने ज्योती चंद्राकर , भगत मुरारी चकरभाटा , सरोज अग्रवाल, मनोज सरवानी शिवानी जी , संतोष भारती , कुमार भैया , सुमी चंद्राकर , तथा राजेश खरे व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3