कंपनियों के निवेशक अभिकर्ता ने छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले सेवी आपीस में दिया ज्ञापन, बैठक में सेवी आपीस घेरने की बनाई रणनीति

कंपनियों के निवेशक अभिकर्ता ने छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले सेवी आपीस में दिया ज्ञापन, बैठक में सेवी आपीस घेरने की बनाई रणनीति

कंपनियों के निवेशक अभिकर्ता ने छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले सेवी आपीस में दिया ज्ञापन, बैठक में सेवी आपीस घेरने की बनाई रणनीति

कंपनियों के निवेशक अभिकर्ता ने छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले सेवी आपीस में दिया ज्ञापन, बैठक में सेवी आपीस घेरने की बनाई रणनीति


बालोद :- छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले प्रदेश भर के संगठन के पदाधिकारियों का बैठक 23 नवंबर को कुंभकार भवन महादेवघाट रायपुर में संपन्न हुआ, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार महासचिव नंद कुमार निषाद सचिव ईश्वर पटेल,उपाध्यक्ष राजेश सारथी, महिला अध्यक्ष बेला तेलाम, मीडिया प्रभारी भूपेंद पटेल के साथ सभी जिला के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुआ , बैठक में चर्चा किया गया की छ. ग. राज्य में जितने भी चिटफंड धोखा धड़ी कंपनिया चली है जिस कम्पनियों की अधिकांश संपत्तियों को (सेबी) भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड के द्वारा जप्त, वा सीज, कुर्की कर राशि अपने पास रखकर कानून के हवाले देते आ रहे है लेकिन किसी भी निवेशक का पैसा वापस नही कर रहे है ! मुख्यरूप से सहारा इंडिया, पी. ए. सी. एल., एच.बी.एन. सनसाइन इंफ्राबिल कारपोरेशन लिमिटेड, साई प्रसाद ग्रुप ऑफ कंपनी , बी एन गोल्ड, गरिमा, दिब्यानी, साई प्रकाश, जैसे बहुत सारी कंपनियों की संपत्ति सेवी के पास जप्त है, लेकिन आज दिनांक तक निवेशकों को उसके पैसा वापसी के लिए कोई आगे की कार्यवाही नही की जा रही है,कानून के हवाले देते हुए दस साल बीत गए लेकीन पैसा वापसी करने का नियत नही दिख रहे है, ऐसा प्रतीत होता है की जितने भी धोखा धडी हुए है जिसमे आमजनता का पैसा डूबा हुआ है, जिसमे पहले कंपनी ने धोखाधड़ी की, अब सेंट्रल एजेंसी के रूप में सेवी लोगो का पैसा वापस नही करना चाहते। संघ के बैनर तले 28 कंपनी के निवेशक अभिकर्ता बैठक में उपस्थित थे जो की कंपनी की संपत्ति किस किस कंपनी की कितनी संपत्ति जप्त की गई है और पैसा कब तक वापस किया जाएगा यह जानकारी मांगने हेतु संघ की ओर से ज्ञापन दिया गया है, जानकारी नहीं देने पर वा निवेशकों की पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू नही करने पर संघ की बैनर तले सेबी ऑफिस का घेराव करने का निर्णय लिया गया है, बैठक में जिला बालोद से अध्यक्ष अंगद राम साहू, कमलेश कुमार साहू, जीवनलाल साहू , नंदकुमार साहू , खलील अहमद, शंकर लाल साहू ,बिसेसर सिन्हा , संतोष साहू, पुनुराम गुरुपंच , रामगोपाल साहू , जीवन बनपेला , राजेश माहेश्वरी के साथ जिला ब्लाक के पदाधिकारी एवं निवेशक उपस्थित थे


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3