स्वर्गीय मोतीराम अघिजा जी के जन्मदिन पर अघिजा परिवार व श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे कंबल शाल
बिलासपुर/ शहर के जाने माने थोक सब्जी व्यापारी स्वर्गीय मोतीराम अघिजा जी जो दो साल पहले अपना भरा पूरा परिवार को छोड़कर भगवान के श्री चरणों मे चले गए उनके जन्मदिन पर उनके परिवार के सहयोग से श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को कंबल और शाल वितरण किए।
श्री आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा हमेशा से ही बारह महीने कुछ ना कुछ कार्य किया जाता है जैसे गर्मी में चप्पल का वितरण बारिश में छाते का वितरण ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण खाना बाटना ब्लड उपलब्ध कराना गांव के बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना जेसे अन्य कार्य श्री आशीर्वाद फाउंडेशन करते आ रही हे।
आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णा गोरहा प्रणय श्रीवास्तव देवेन्द्र द्रिवेदी शंकर अघिजा आदि समाज सेवक मौजूद थे।