स्वामी संतदास साहिब जी का 16 वां वर्सी महोत्सव सम्पन्न।
रीवा।सिन्धु समाज द्वारा स्वामी संत दास साहिब जी का 16 वां निर्वाण महोत्सव सिन्धु भवन रीवा में सचखंड धाम आश्रम रीवा के महंत स्वामी कमलदास उदासी जी के सानिध्य में बड़े ही हर्शोलाष श्रद्धा भाव के साथ 11 से 13 नवंबर तक मनाया गया।
स्वामी संतदास साहिब जी के वर्षी महोत्सव मे सिन्धु भवन मे गुरु ग्रंथ साहिब पाठ साहब के शुभ आरम्भ से हुआ।एवं प्रतिदिन इन्दौर से पधारे भागवत आचार्य महंत स्वामी माधव दास उदासी,(प्रेमधाम इंदौर)जी के श्री मुख से सत्संग ,कीर्तन,भजन से श्रद्धालुओं धर्म प्रेमी गुरमुखो,को आशीर्वाद दिया।श्री नारायण दास जी, मेहड़ दरबार कटनी, श्री गोविंद दास जी इन्दौर ,श्री श्याम सुन्दर,श्री कृपाल दास जिज्ञासी, विकास उदासी,सौरभ उदासी,जी ने भी संगीतमय भजन से मन्त्र मुग्ध किया।
श्री सचखंड धाम आश्रम महंत स्वामी कमल दास उदासी जी ने पुज्य संत शिरोमणि स्वामी संत दास साहिब जी के निर्वाण दिवस पर संत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि स्वामी जी हमेशा परोपकार ,सेवा, सत्संग, सिमरन,से जुड़कर ईश्वर प्राप्ति की प्रेरणा देते थे।
कार्यक्रम में सिन्धु समाज से प्रहलाद सिंह,सुदामा लाल सचदेव,नंदलाल कोटवानी,सन्तुलाल आहुजा,अशोक रोहड़ा,राजकुमार टिलवानी,पप्पू मन्जानी,रमेश सोनेता,डा नरेश बजाज,जयपाल पुरी,मनिष चांदवानी,लेखराज मोटवानी,गिरधारी लाल गंगवानी, गुरमुख दास मोटवानी,हासानंद हिरानी,लक्ष्मण दास गंगवानी,किशोर ठारवानी,सुनील चेलानी,मुकेश ठारवानी,सोनू कृष्णानी,सुमित रामचन्दानी,गुड्डू मिश्रा,विनोद पुरुसवानी,गुलाब साहनी,रामचंद नारवानी,जबलपुर से कैंसर सेवारत अशोक नावानी,हरभगवान सिंह,पप्पू दुम्बानी,विजय सचदेव,अशोक आवतानी, एवं अधिसंख्य नागरिक गण ने वर्सी महोत्सव मे सहभागिता देकर सेवा की।
रीवा के धर्म प्रेमीयो के साथ ही अन्य शहर से जिसमे, कटनी,रायपुर,सतना,पूना, मंडला,बरही ,इन्दौर, सिवनी,अनेक शहरो से संगत ने वर्षी महोत्सव में सपरिवार शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
वर्सी महोत्सव का समापन श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के समाप्ती भोग साहब ,विश्व के कल्याण के लिये अरदास,आशीर्वाद वचन,महापल्लव,आरती,तत्पश्चयात आम भन्डारा लंगर प्रसाद के साथ वर्सी उत्सव का समापन हुआ।