भाजयुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
धान खरीदी केंद्र कोटगांव पहुंचने पर यहां कार्यरत मजदूरों ने अध्यक्ष देवेंद्र साहू को अपनी समस्याएं बताई। मजदूरों ने बताया कि मजदूरी के रूप में उन्हें प्रति क्विंटल छपाई, सिलाई और तौलाई को मिलाकर 9 रुपए मिलता है। ऐसे में मजदूरी की दर बढ़ाई जानी चाहिए
और तुरंत ही मजदूरी का भुगतान होना चाहिए। कोटगांव ,खेरूद, रेहची ,खपरी, झिका 5 गांव से आए किसानों को समस्या लगभग 10 साल से निर्माण सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोटगांव सोसाइटी में प्रसाधन नही होने से समस्या होती है इस अवसर पर धनीराम कौशल सरपंच ग्राम पंचायत कोटगांव,कोमल साहू प्रबंधक , घनश्याम सिन्हा कंप्यूटर आपरेटर, दीपक ठाकुर भाजयुमो मीडिया प्रभारी , टिकेश्वर देशमुख सोशल मीडिया प्रभारी,योगेश सेन, जितेंद्र सेन, लक्ष्मी देशमुख, शिवप्रसाद ठाकुर, चूमन पटेल, लोकनाथ देशमुख बहुत से किसान उपस्थित थे