छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की अब 1720 सीटो में होगा एडमिशन चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को MCI ने 150 सीट की दी अनुमति

छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की अब 1720 सीटो में होगा एडमिशन चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को MCI ने 150 सीट की दी अनुमति

छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की अब 1720 सीटो में होगा एडमिशन चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को MCI ने 150 सीट की दी अनुमति

छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की अब 1720 सीटो में होगा एडमिशन चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को MCI ने 150 सीट की दी अनुमति

राज्य सरकार के अधिग्रहण के बाद भिलाई स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में फिर से मेडिकल की क्लास शुरू होगी। 4 चालों बाद MCI (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने यहां 150 MBBS सीटों की मान्यता दे दी है। इन सीटों में एडमिशन साल 2022-23 के सत्र के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत ही होंगे।


MCI ने साल 2017 में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद यहां एमबीबीएस की मान्यता को समाप्त कर दिया था। इसके बाद चार सालों तक इसे मान्यता नहीं मिली। साल 2020 में छत्तीसगढ़ शासन इस कॉलेज का अधिगृहण किया। इसके बाद यहां एमसीआई की गाइडलाइन को पूरा करने के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई। इसे देखते हुए एमसीआई ने सत्र 2022-23 में ही 150 सीटों की मान्यता को बहाल कर दिया है। अब फिर से छात्र अपने मार्क्स के आधार पर इस कॉलेज में अपनी काउंसलिंग करा पाएंगे। काउंसलिंग के बाद यहां एमबीबीएस की क्लासेस शुरू हो जाएंगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3