भारतवर्ष के संतों की उपस्थिति में आज मैनपुरी उत्तर प्रदेश में होगा ब्रह्मलीन शारदा नंद सरस्वती जी महाराज का षोडशी कार्यक्रम,,, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने संत श्री राम बालक दास जी पहुंचे मैनपुरी उत्तर प्रदेश,,,

भारतवर्ष के संतों की उपस्थिति में आज मैनपुरी उत्तर प्रदेश में होगा ब्रह्मलीन शारदा नंद सरस्वती जी महाराज का षोडशी कार्यक्रम,,, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने संत श्री राम बालक दास जी पहुंचे मैनपुरी उत्तर प्रदेश,,,

भारतवर्ष के संतों की उपस्थिति में आज मैनपुरी उत्तर प्रदेश में होगा ब्रह्मलीन शारदा नंद सरस्वती जी महाराज का षोडशी कार्यक्रम,,, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने संत श्री राम बालक दास जी पहुंचे मैनपुरी उत्तर प्रदेश,,,

भारतवर्ष के संतों की उपस्थिति में आज मैनपुरी उत्तर प्रदेश में होगा ब्रह्मलीन शारदा नंद सरस्वती जी महाराज का षोडशी कार्यक्रम,,, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने संत श्री राम बालक दास जी पहुंचे मैनपुरी उत्तर प्रदेश,,,

भारत महान,, और भारत के संत महान ,, मैनपुरी उत्तर प्रदेश एवं अमरकंटक मध्य प्रदेश में दैवी संपद मंडल के महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री शारदा नंद सरस्वती जी जिन्हें ,,यज्ञ सम्राट,, के नाम से पूरे भारत में जाना जाता था
 6 नवंबर को पूज्य महाराज श्री पंचतत्व में विलीन हुए भारत के ऐसे महान विभूति को श्रद्धांजलि देने पूरे भारतवर्ष से विशिष्ट संत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी समेत विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व्यक्तित्व इस समय मैनपुरी उत्तर प्रदेश में है छत्तीसगढ़ संत समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए कल श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संत बालयोगेश्वर श्री राम बालक दास जी भी मैनपुरी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट पर भक्तों के द्वारा उनका स्वागत किया गया साथ ही मैनपुरी पहुंचने पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह भदोरिया एवं उनके परिवार के द्वारा स्वागत सत्कार कर पूजन किया गया,, तत्पश्चात श्री शारदा नंद सरस्वती जी के उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर श्री हरिहरानंद जी से संत श्री राम बालक दास जी की सौजन्य मुलाकात हुई आज प्रातः काल समाधि पूजन,, षोडशी कार्यक्रम,, महा भंडारा एवं इंटर कॉलेज मैदान मैनपुरी में ऐतिहासिक संत सम्मेलन,, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के अध्यात्मिक हिंदू समाज के तरफ से संत श्री राम बालक दास जी ब्रह्मलीन स्वामी श्री सारदानंद सरस्वती जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के भी सैकड़ों की संख्या में भक्त एवं माताएं मैनपुरी उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं ,,

मैनपुरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गोवंश की स्थिति चिंताजनक है लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को गौ रक्षा के क्षेत्र में कुछ ठोस निर्णय लेकर कार्य योजना बनाएं ऐसा सभी संत समाज को भक्त चाहते हैं छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के संरक्षक संत श्री राम बालक दास जी आज लखनऊ में गौ भक्तों के साथ बैठक लेंगे एवं 22 नवंबर को लखनऊ से रायपुर वापस पहुंचेंगे 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3