भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के विरोध में भाजयुमो ने पुतला दहन किया
डौंडीलोहारा-- भानुप्रतापपुर उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा झूठे आरोप लगा कर चरित्र हनन करने का घृणित प्रयास किया गया तथा निर्वाचन आयोग को उनका नामांकन रद्द करने के लिए आवेदन कर मांग भी किया गया लेकिन निर्वाचन आयोग में ऐसा कोई तथ्य व दस्तावेज कांग्रेस पेश नहीं कर पाया जिसके चलते नामांकन सही पाया गया।
जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति आक्रोश व्याप्त है इस विषय को लेकर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर पुरे प्रदेश भर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया जा रहा है इसी तारतम्य में डौंडीलोहारा भाजयुमो अध्यक्ष हिरेन्द्र गायकवाड़ के नेतृत्व में स्थानीय नया बस के पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य होरी लाल रावटे, मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, महामंत्री दारा सिंह भौसार्य, भाजयुमो जिला मंत्री पलाश गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश देशमुख, जसराज शर्मा,रमेश डोसी,रतन भोसले, श्री लोढ़ा, कौशल लोढ़ा, संदीप जैन, धीरज जैन, तेजनाथ देवांगन , जीनेश्वर सिन्हा, जीतू सोनी, कमलेश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.इस कार्यक्रम के पश्चात डौंडीलोहारा विधुत विभाग में जाकर सभी कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो अध्यक्ष के नेतृत्व में सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल के बढ़ौतरी पर अकुंश लगाने के मांग को लेकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.