दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 5 टीयूबलर शीट निवासी पहलवान सिंह साहू के बड़े बेटे मेघराज साहू( आनंद साहू) का लंबी बीमारी के बाद कल निधन हो गया
दल्लीराजहरा के वार्ड नंबर 5 टीयूबलर शीट निवासी पहलवान सिंह साहू के बड़े बेटे मेघराज साहू( आनंद साहू) का लंबी बीमारी के बाद कल निधन हो गया चीखलाकसा के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।26 नवंबर को बेटी देविका साहू का विवाह हुआ था बेटी के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं छूट पाया था कि आनंद साहू का निधन हो गया परिवार के लिए बहुत बड़ी हृदय विदारक घटना है उनकी तीन बेटियां हैं ।
मुक्तिधाम में उनकी बेटियां देविका और विद्या तथा भतीजा अविनाश ने मुखाग्नि दी साहू समाज की ओर से कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे। अन्य समाज के लोगों ने भी परिवार के प्रतिअपने दुख और संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए मुक्तिधाम में उपस्थित रहे।