कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जुनवानी खुर्द (नवाडीही) पहुँचे मण्डल प्रेम साहू

कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जुनवानी खुर्द (नवाडीही) पहुँचे मण्डल प्रेम साहू

कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जुनवानी खुर्द (नवाडीही) पहुँचे मण्डल प्रेम साहू

कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जुनवानी खुर्द (नवाडीही) पहुँचे मण्डल प्रेम साहू

भाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) के ग्राम जुनवानी खुर्द (नवाडीही) में 17- 18 नवम्बर को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मण्डल अध्यक्ष प्रेम (रूपेश) साहू, मीडिया प्रभारी व सहसंयोजक जिला IT Cell महासमुन्द तुलसी यादव, भाजयुमो कार्यकर्ता अतुल बुराण्डे उपस्थित रहे। जैसे ही शीत ऋतु का आगमन होता है खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन के विकास के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्रामीण अँचलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं

जिसमें क्षेत्रीय खिलाड़ियों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों के भी खिलाड़ी आकर बढ़चढ़ के हिस्सा लेते हैं व खेलभावना के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हैं। इसी औचित्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम में पहुँचे प्रेम साहू ने पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनसे खेल भावना का प्रदर्शन करते हुवे खेल कौशल में सुधार करते हुवे विकास करने की अपील की, उन्होंने अपने सम्बोधन में श्रीमद्भागवत गीता का उद्धरण बताते हुए कहा कि बिना किसी द्वेषभाव या हार- जीत की चिंता किये पूरी क्षमता के साथ खेल के मैदान में उतरना चाहिए और पूरे मनोयोग के साथ खेलना चाहिए। हम खेल में जीतते हैं या सीखते हैं, हार केवल मनःस्थिति है जो में आगे अपना प्रदर्शन सुधारने व बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। 

कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्यरूप से कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार रोमन पाण्डेय, डॉ भास्कर साहू, ग्राम सरपंच अमरीका ध्रुव, उप सरपंच कार्तिकराम साहू, महेश्वर ध्रुव, देवानन्द साहू, फगनू दीप, सन्तराम ठाकुर, यशवन्त दीवान, रेखराज साहू, दशरथ दीवान, ऋषिकेश साहू, गिरधारी साहू, सालिकराम साहू, चमारराय निषाद, देवलाल चक्रधारी, देवनारायण बरिहा, हरिशंकर ध्रुव, संजय ध्रुव, नरेन्द्र ध्रुव, हीराराम साहू ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दर्री नवापारा, द्वितीय स्थान पर मुसरंगी, तृतीय स्थान पर लोहारडीह व चतुर्थ स्थान पर नवाडीही (जुनवानी, खुर्द) रहे, सभी विजेता टीमों को पुरुस्कार वितरित कर बधाई देते हुवे उनके सफल भविष्य की शुभकामनाएँ की गईं व माँ चण्डी तथा माँ खल्लारी के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3