बेमेतरा मे तीन दिनों की होगी मां भद्रकाली महोत्सव

बेमेतरा मे तीन दिनों की होगी मां भद्रकाली महोत्सव

बेमेतरा मे तीन दिनों की होगी मां भद्रकाली महोत्सव

बेमेतरा मे तीन दिनों की होगी मां भद्रकाली महोत्सव

बेमेतरा - आज नगर पालिका बेमेतरा मे मां भद्रकाली महोत्सव शासन स्तर पर कराने संबंधित बैठक संपन्न् हुई जिसमे 22,23 एवं 24 जनवरी 2023 को (गुप्त नवरात्रि) के पर्व मे (3 दिनों की मां भद्रकाली महोत्सव) करवाने की सहमति बनी ।
बताया गया है कि माता भद्रकाली की स्थापना ईसी गुप्त नवरात्रि मे हुई थी ईसी कारण से उक्त महोत्सव को जनवरी महिने मे ही करने का निर्णय लिया गया उक्त बैठक मे बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी बोले कि यह आयोजन बेमेतरा मे पहिली बार शासकीय स्तर पर हो रहा है उसके बाद प्रति वर्ष ईसी तरह यह आयोजन होता रहेगा ईसकी भव्यता पर विशेष ध्यान देना जरुरी है उक्त आयोजन के तैयारी एवं रूपरेखा बनाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा को आदेशित किये तथा आयोजन संबंधित समिति बनाने एवंअन्य जरूरी चीजों हेतु खुद आज बेमेतरा कलेक्टर से चर्चा करने की बात कहे।

साहित्यकार ए्ंवं कलाकार कल्याण संघ बेमेतरा के अध्यक्ष रामानन्द त्रिपाठी ने कहा कि विगत कई वर्षों से हमारे समिति के माध्यम से उक्त आयोजन को शासकीय स्तर पर कराने का प्रयास किया जाता रहा है जो आज पूरा हो रहा है उक्त आयोजन के माध्यम से माता भद्रकाली और बेमेतरा नगर का नाम रोशन होगा तथा स्थानीय स्तर के कलाकारों,कवि एवं साहित्यकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

उक्त आयोजन संबंधित बैठक मे मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सकुन्तला मंगत साहु जी,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पंचु साहु जी ,बेमेतरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुमन गोस्वामी जी, बेमेतरा ग्रामीण मंण्डल अध्यक्ष श्री लुकेश वर्मा जी,साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ अध्यक्ष एवं हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी जी, मां भद्रकाली मंदिर समिति अध्यक्ष उत्तमचंद माहेश्वरी जी ,श्री भूपेन्द्र उपाध्याय जी मुख्य नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा,कवि अखिलेश्वर मिश्रा, दिलेश्वर साहु, हेमकुमार साहु, उदित नारायण गुप्ता,विश्वराज भुवाल,केशव नामदेव,पोषण ठाकुर, राजकुमार ठाकुर,सभी पार्षद गण जिसमे मुख्य रूप से मनोज शर्मा, नीलू राजपूत,रश्मि मिश्रा, रानी डेनिम सेन,राजु साहु, सजनी यादव, लक्ष्मी लहरे, जया साहु,शत्रुघ्न निषाद, साधेलाल बघेल,मिन्टा नामदेव,राम ठाकुर, सोमनाथ ध्रुव,देवराम साहु, घनश्याम देवांगन,रश्मि मिश्रा, रानी बंटी चांवला, घनश्याम ताम्रकार,रेहाना रव्वानी,समस्त एल्डरमेन सहित अनेकों गणमान्य नागरिक गण एवं बेमेतरा नगर पालिका के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3