बेमेतरा मां भद्रकाली महोत्सव ईसी वर्ष करवाने हेतु गृह,लोकनिर्माण एवं धर्मस्य मंत्री को दिया गया ज्ञापन

बेमेतरा मां भद्रकाली महोत्सव ईसी वर्ष करवाने हेतु गृह,लोकनिर्माण एवं धर्मस्य मंत्री को दिया गया ज्ञापन

बेमेतरा मां भद्रकाली महोत्सव ईसी वर्ष करवाने हेतु गृह,लोकनिर्माण एवं धर्मस्य मंत्री को दिया गया ज्ञापन

बेमेतरा मां भद्रकाली महोत्सव ईसी वर्ष करवाने हेतु गृह,लोकनिर्माण एवं धर्मस्य मंत्री को दिया गया ज्ञापन


बेमेतरा- साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ जिला बेमेतरा के द्वारा काफी लंबे समय से माता भद्रकाली और बेमेतरा का नाम रोशन करने के लिए बेमेतरा मां भद्रकाली महोत्सव को उत्सव के रूप मे करवाने के लिए प्रयास किये जाते रहे है जिसमे स्थानीय कलाकारों, कवि एवं साहित्यकारों को मंच प्रदान किये जा सके,जिसकी स्वीकृति शासन द्वारा भी मिल चुकी है तथा ईसके लिए आदेश भी जारी हो चुका है और इसके लिए फंड भी जारी हो चुका है लेकिन अपरिहार्य कारणों से अभी तक यह कार्यक्रम नही हो पाया है...

उक्त कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रामानन्द त्रिपाठी ने स्थानीय विधायक मा.आशीष छाबड़ा से लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री गृह,लोकनिर्माण, धर्मस्य मंत्री, संस्कृति मंत्री,मुख्यमंत्री तक आवेदन दिया था जो कि पास भी हो गया है लेकिन अभी तक ईसके संबंध मे कोई पहल नही हो पा रहा था अतःउक्त महोत्सव को बहुत जल्दी करवाने के लिए आवेदन आज मा.ताम्रध्वज साहु जी मंत्री छ.ग. के समक्ष बेमेतरा रेस्ट हाउस मे भेंट कर दिया गया जिसको मंत्री द्वारा बहुत जल्दी ईसके संबंध मे बैठक बुलाकर रणनीति तैयार करने स्थानीय विधायक मा.आशीष छाबड़ा जी को जवाबदारी दिये गये विधायक जी ने एक या दो दिन मे साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ के जिला पदाधिकारीयों,माता भद्रकाली मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों तथा स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बहुत जल्द ईसके संबंध मे निर्णय लेने की बात बोले।

ज्ञापन देने वालों मे साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रामानन्द त्रिपाठी, संरक्षक अजय शर्मा, सह सचिव गोकुल बंजारे चंदन,बेमेतरा अध्यक्ष भुवन दास जांगड़े,कवि मनोज पाटिल,कलाकार रामकुमार टंडन,भगवान सिंह ठाकुर,संतोष घोरबंधे,बाबुराम साहु,अभ्भन सेन,बसंत जोशी,रामसहाय वर्मा सहित कनेको लोग उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3