सिन्हा समाज का दल्ली में होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

सिन्हा समाज का दल्ली में होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

सिन्हा समाज का दल्ली में होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

सिन्हा समाज का दल्ली में होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

सिन्हा समाज का मंडल स्तरीय बैठक शिल्पी भवन किल्लेकोड़ा में हुई। शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन तथा माता बहादुर कलारीन के तैल चित्र का पूजन के साथ हुआ। मंडलेश्वर रमेश सिन्हा ने कहा कि दल्लीराजहरा में 8 दिसंबर को मिलन समारोह का आयोजन किया जाना है, इसमें युवक- युवती परिचय सम्मेलन भी होना है। ओमप्रकाश गजेंद्र ने कहा कि सामाजिक चुनाव बहुत ही निकट है।

मैंने अपने कार्यकाल में जो बीड़ा उठाया था, लगभग पूर्णता की ओर है। 11 डिसमिल जमीन हमारे समाज के सामुदायिक भवन के लिए बालोद में किसी स्थान पर सुरक्षित किया गया है, जहां पर जिला स्तरीय सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। बैठक में हरदेव सिन्हा, दिनेश भारती, भुवन सिन्हा, साधुराम, ओमप्रकाश, मिलन सिन्हा, बृजलाल सिन्हा, शैलेंद्र सिन्हा, विजय सिन्हा, अशोक सिन्हा,मोती सिन्हा, फकीर राम सिन्हा, चुरामन , बीएल साहसी, इंदुलता, चित्रलेखा उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3