डौंडीलोहारा:- ग्राम पंचायत खरथुली में राष्ट्रीय सेवा योजना तीन दिवसीय प्रशिक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन का किया उद्घाटन
डौंडीलोहारा: समीप स्थल ग्राम पंचायत खरथुली में शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य के मार्गदर्शन में वरिष्ठ स्वयंसेवकों द्वारा नए पंजीकृत स्वयंसेवकों के लिए दिनांक 04 /11/22 से 06/11/22 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू और मनीषा राणा द्वारा नेशन सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सभी ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति जागरूक करना व ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र व समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव लाना है।
शिविर के प्रथम दिवस पर उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती केसरी बाई देहारी व ग्राम पटेल रामदयाल बंजारे व महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार खरे द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया जिसमें प्रमुख रुप से गांव के उपसरपंच श्री हरक खरे पंच सुधांशु साहू पूर्व ग्राम पटेल कृष्णा राम भुआर्य , हरीश कुमार हृतलहरे , संजय ठाकुर, पुर्व रासेयो स्वयं तरुण सिन्हा, रामदास, हरिचंद तारम उपस्थित रहे।
तथा शिविर के दूसरे दिन शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा गांव का साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रुप से बाजार चौक स्कूल मैदान व रोड के किनारों का साफ सफाई किया गया। साथ ही सभी स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न खेल का आयोजन भी किया गया। व शिविर के तीसरा दिन ग्रामीणों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए स्वयंसेवकों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा का विरोध नशा मुक्ति व अंधविश्वास से प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। व तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शिविरार्थी के रुप में धीरज दास भरत यादव राधिका ठाकुर उर्मिला निषाद अमिता यादव संजय चंद्राकर खोमेंन्द्र पिस्दा, आकांक्षा सोनल ठाकुर जागृति सिन्हा हितेश दास नंदकिशोर रमा साहू दीपिका कुंजाम व समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक भाग लिए हैं।