राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक डॉ सपना कुकरेजा ने किया पत्रकार विजय दुसेजा का सम्मान
राष्ट्रीय सिंधी मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सपना कुकरेजा के द्वारा रायपुर में आयोजित किया गया "नारी पर परिचर्चा" कार्यक्रम "इस अवसर पर बिलासपुर के पत्रकार (फोटोग्राफर) विजय दुसेजा का मोतियों की माला पहनाकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर डाः सपना कुकरेजा ने अपने उद्बबोधन मे कहा की संस्था का उद्देश्य समाज को एक सूत्र में पिरोना है साथ ही साथ नारी शक्ति को जगाना है। और मजबूत बनाना हैं। अपनी बोली भाषा संस्कृति को बचाना भी है और उसे घर घर तक पहुंचाना भी है।
ऐसे लोगों को प्लेटफार्म भी देना है जो प्रतिभावान हैं और हमारे समाज के उन लोगों का भी संस्था के द्वारा सम्मान किया जाएगा जो अपनी मेहनत से अपने लगन से समाज की सेवा कर रहे हैं और समाज का नाम अलग-अलग शहरों में प्रदेश में गर्व से ऊंचा कर रहे हैं ऐसे ही एक पत्रकार भाई हैं बिलासपुर के विजय दुसेजा जिनका आज संस्था के द्वारा सम्मान किया जा रहा है हमें बहुत खुशी है कि उन्होंने पत्रकारिता में एक अपना अलग मुकाम बनाया है निस्वार्थ पत्रकारिता कर रहे हैं पत्रकार तो बहुत है पर जो अपने समाज के लिए जिए समाज के लिए मरे समाज के लिए सोचे समाज के लिए करें ऐसे लोग बहुत कम है और उनमें से एक हैं विजय कई सालों से हम देख रहे हैं उन्हें बारीकी से उनके कामों पर नजर रखे हुए हैं कभी भी लालच या दिखावा नहीं करते हमेशा समाज के लिए ही कार्य करते हैं कोई भी समय हो अपनी सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं दिन हो या रात हो सुबह हो या शाम हो बस एक जुनून है समाज के लिए कार्य करने का ऐसे पत्रकार का सम्मान करके हमारी संस्था खुद अपने आप को गोराविंत महसूस कर रही है ।
इस अवसर पर विजय दुसेजा ने उन्हें दिये गए सम्मान के लिए आभार प्रकट हुए कहा कि यह संस्था की संस्थापक डॉक्टर सपना जी का बड़प्पन है कि मुझ जैसे छोटे से पत्रकार (फोटोग्राफर) का इतना बड़ा मान सम्मान कर रही है वरना मैं किस काबिल हुँ। मुझे आपके संस्था के द्वारा मिले सम्मान से प्रेरणा मिलेगी। एवं मैं समाज सेवा करता रहूं आगे बढ़ता रहूं । आज जो भी मुझे यह सामान मिला सब का अधिकार अगर किसी का है तो वह है मेरी मां भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं है पर उसका आशीर्वाद उनका दिखाए हुआ मार्ग हमेशा मेरे साथ है। सेवा ही परमो धर्म है यह मंत्र हमें उन्होंने दिया था उसी मंत्र को लेकर मैं आगे बढ़ता हूं और कार्य करता हूं मैं आभारी हूं राष्ट्रीय सिंधी मंच का इन्होंने मुझे रायपुर बुलाकर और यह सम्मान दिया यह सम्मान मुझे इतनी ताकत व शक्ति देता है और ज्यादा जिम्मेदारियां भी देता है कि मुझे और ज्यादा मेहनत करनी है समाज के लिए और कार्य करना है
पत्रकारविजय दुसेजा को उन्हें मिले सम्मान के लिए समाज के रुपचंद डोडवानी, रेखा आहुजा, डाः हेमंत कलवानी, सतराम जेठमलानी, नानक पंजवानी, मोहन जैसवानी, जगदीश जज्ञासी, नानक नागदेव, रामचंद हीरवानी ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी
श्री रूपचंद डोड़वानी जी की खबर