डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से दुर्ग शहर के सभी वार्डों में डीडीटी छिड़कवाने एवं नियमित फागिंग कराए जाने की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से दुर्ग शहर के सभी वार्डों में डीडीटी छिड़कवाने एवं नियमित फागिंग कराए जाने की मांग की है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि दुर्ग शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है।इनसे फैलने वाले संक्रामक रोगों को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।वायरल फीवर ने पैर पसारना शुरू कर दिया है।ऐसे में भी दुर्ग नगर निगम द्वारा मच्छरों के प्रकोप से बचाने के इंतजाम अभी तक नहीं किए गए हैं।निगम प्रशासन द्वारा मच्छरों की रोकथाम के लिए कोई भी दवाई का छिड़काव नही करवाया जा रहा है और न ही फॉगिंग करवाई जा रही है,जबकि दुर्ग के 60 वार्डो की साफ-सफाई व फागिंग की व्यवस्था दुर्ग नगर निगम की जिम्मेदारी है।यदि मच्छरों का प्रकोप इसी तरह बढ़ता रहा तो बीमारियां भी फैलेंगी तथा संक्रामक रोग लोगों को अपनी चपेट में ले सकते हैं।इसलिए पूर्व एल्डरमैन ने नियमित प्रभावी रूप से फॉगिंग कराने व डीडीटी छिड़कवाने की मांग दुर्ग कलेक्टर से किया है।