ग्राम पंचायत लिमउडीह खलारी पारा मे पुर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई पुण्य स्मृति मे छत्तीसगढ गौरव दिवस के रुप मे मनाया गया
01नवंबर दिन मंगल वार को छत्तीसगढ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी डौंडी मंडल के बुथ क्रमांक 251 ग्राम पंचायत लिमउडीह खलारी पारा मे पुर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई पुण्य स्मृति मे छत्तीसगढ गौरव दिवस के रुप मे मनाया गया
ईस अवसर पर अटल चौक पर साफ सफाई कर अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित किया गया ईस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रामनारायण धनकर ने कहा सम्मानिय अटल बिहारी बाजपेई ने 01नवंबर 2020को छत्तीसगढ राज्य बनाए व विगत 15 वर्षो मे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ राज्य मे नरेन्द्र मोदी व वर्तमान मुख्यमंत्री डां रमन सिंह के नेतृत्व मे प्रधान मंत्री आवास योजना उज्वला योजना स्वछ भारत मिसन के तहत शुलभ सौचालय योजना पर प्रकाश डाला शुभ सिंह कुरेटी ने कहा छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद 15 वर्ष मे भाजपा के साशन काल मे जो ऐतिहासिक काम हुवा है जिसे भुला नही जा सकता और अब कांग्रेस सरकार के कार्य लोगो को परेसानियो का सामना करना पड रहा है कांग्रेस सरकार पुर्णरुप से विफल साबित हुआ है चाहे छत्तीसगढ मे आदिवासियो का आरक्षण हो
शिक्षित बेरोजगारो का बेरोजगारी भत्ता के मामला हो चाहे शराब बंदी हो कांग्रेस के सरकार पुर्णरुप से विफल साबित हुआ है ईस कार्यक्रम मे विषेश रुप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रामकिशन सोरी गौतम सिंहा रामसिंग नेताम भुवन लाल यादव श्री मति अंजली विश्वकर्मा श्री मति दुखीयाब बाई यादव राकेस कुरेटी लोमश कुमार मयाराम कोलियारा उपस्थित रहे।