बच्चों को मोबाइल के मोह से दूर रहने व ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के बारे में बताया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सृजन सामाजिक संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 बालोद की टीम ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहामार के बच्चों को गुरूर थाना भ्रमण करवाया। गुरूर थाना प्रभारी बीआर साव ने बच्चों को थाना में होने वाले गतिविधि जैसे एफआईआर दर्ज करना, बंदी गृह , विवेचक कक्ष की जानकारी दी गई। बच्चों को बाल मित्र कक्ष का भ्रमण करवाया गया। जहां पर बच्चों को घर जैसा माहौल मिले।
किसी बालक-बालिका के साथ हुई घटना या उनके द्वारा विधि विरूद्ध किए गए कार्य का बयान बाल मित्र कक्ष में लिया जाता है ताकि कोई भी बालक असहज महसूस ना करें। चाइल्ड लाइन 1098, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट, बाल तस्करी, बाल अधिकार, बच्चों को मोबाइल के मोह से दूर करना, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गईं। पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी नारेन्द्र साहू, चाइल्ड लाइन समन्वयक वेदप्रकाश साहू, महिला सेल से सीता गोस्वामी, साइबर सेल प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, योगेश गेड़ाम, आरक्षक दुलेश्वरी साहू, भुजवल साहू , नर्मदा कोठारी, राजेश टंडन, डेनेश्वरी साहू, पूर्णिमा बंजारे, काउंसलर प्रतिमा मंडावी मौजूद रहीं।