कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जीवनदायनी शिवनाथ नदी के तट पर जरूरतमंदों को भोजन स्वरूप पोहा एवं चाय का वितरण

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जीवनदायनी शिवनाथ नदी के तट पर जरूरतमंदों को भोजन स्वरूप पोहा एवं चाय का वितरण

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जीवनदायनी शिवनाथ नदी के तट पर जरूरतमंदों को भोजन स्वरूप पोहा एवं चाय का वितरण

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जीवनदायनी शिवनाथ नदी के तट पर जरूरतमंदों को भोजन स्वरूप पोहा एवं चाय का वितरण

प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर शिवनाथ नदी तट पर बड़ा मेला लगता है, जिसमें सैकड़ों धर्मप्रेमियों की उपस्थिति में सुबह से देर रात्रि तक दीपदान एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान होता है, मेले में प्रतिवर्ष धर्मप्रेमियों की भीड़ को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंद लोग भी भिक्षा मांगने आते है।
    
इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन चन्द्र ग्रहण हो जाने के कारण आज जीवनदायनी शिवनाथ नदी तट पर धर्मप्रेमियों की भीड़ सुबह 7 बजे तक बस देखने को मिली. फिर सँध्या 7 बजे तक बहुत कम संख्या में धर्मप्रेमी शिवनाथ नही पहुँचे, धर्मप्रेमियों की कम उपस्थिति के कारण जरूरतमंदों को भोजन के लिए तरसना पड़ रहा था, क्योकि प्रतिवर्ष बहुत से धर्मप्रेमियों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के दिन शिवनाथ नदी में खिचड़ी, पका हुआ चावल दाल, सब्जी एवं अन्य भोजन सामग्री का वितरण किया जाता रहा है, जिसके चलते सभी का पेट भर जाता था, कोई भूखा नही रहता था, परन्तु इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा में चन्द्र ग्रहण होने के कारण धर्मप्रेमियों द्वारा पके हुए भजन सामग्री का वितरण नही किया गया।

   
जीवनदायनी शिवनाथ नदी तट पर भक्त जनोँ की भीड़ कम होने के कारण जरूरतमंदों को भोजन के लिए तरसना पड़ रहा था, यह देख जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग जिसका उद्देश्य भूखे को भोजन खिलाना है, संस्था ने अपने उद्देश्य को ध्यान रखते हुए तत्काल सभी जरूरतमंदों के लिए चाय एवं पोहा का वितरण किया गया।
     
जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पूर्व ही रात्रि में जरूरतमंद लोग भिक्षा मांगने के लिए डेरा डाल देते है, दिनभर यहां रहकर धर्मप्रेमियों से भिक्षा मंगाकर अपने दिनभर के एवं 2 दिन के भोजन की व्यवस्था करके जाते है।

     
परन्तु जरूरतमंदों नही मालूम था कि ग्रहण क्या होता है, वे तो सुबह से यहां आ गए थे, भिक्षा लेने, पर जब देखे की लोग यहां धर्मप्रेमी नही आ रहे है, तो निराश होकर बैठे थे।
    
उनकी निराशा और भूख को देखकर जन समर्पण सेवा संस्था ने तत्काल सभी जरूरतमंदों के लिए चाय एवं दोपहर 12 बजे सभी के लिए भोजन स्वरूप लगभग 40 किलो पोहा एवं नमकीन सेव की व्यवस्था की और सभी को वितरण किया..

     
संस्था द्वारा मेले में दुकान लगाने आये हुए नास्ता दुकान वालो की मदद से दुकानदारों को चाय एवं पोहा की सामग्री देकर सभी जरूरतमंदों के लिए भारी मात्रा में पोहा चाय की व्यवस्था की गयी, और स्टाल लगाकर एवं घूम-घूमकर जरूरतमंदों को चाय पोहा वितरण किया गया..
    
इस सेवा में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, शिशु शुक्ला, कान्हा चंद्रवंशी, प्रकाश कश्यप, आशीष मेश्राम, संजय सेन, सूजल शर्मा, रवि राजपूत, दद्दू ढीमर, बंटी राजपूत, राजेन्द्र ताम्रकार, अर्जित शुक्ला, हरीश ढीमर, शुभम सेन, अख्तर खान, वाशु शर्मा, मुकेश यादव, मृदुल गुप्ता, आकाश राजपूत, शिबू खान, एवं अन्य उपस्थित थे..

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3