बागबाहरा विकासखंड के ग्राम नवाडीह खुर्द हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया
बागबाहरा विकासखंड के ग्राम नावाडीह खुर्द में सरस्वती साइकिल योजना के तहत श्रीमती बसंता ठाकुर जिला पं. सभापति कि द्वारा छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी झलक रही थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंता ठाकुर जिला पं. सभापति।
उन्होंने योजना को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिल रही है। दूर-दराज से स्कूल तक पहुंचने में जो अधिक वक्त लगता था। उसकी बचत हुई है। बालिकाओं की पढ़ाई में रुचि भी बढ़ी है। बालिका शिक्षा को एक आयाम मिला है।
सरकार की यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करता है। दूरी के कारण ग्रामीण क्षेत्र की बालिका पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। इन विषम परिस्थितियों को देखते हुए शासन ने इस योजना का शुभारंभ किया, जिसका लाभ छात्राओं को स्पष्ट रूप से मिल रहा है।
साइकिल वितरण के दौरान मंगलू राम ठाकुर सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा ने छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।
इस मौके पर श्रीमती बसंता ठाकुर जिला पंचायत सभापति श्री मंगलू राम ठाकुर जनपद पंचायत बागबाहरा सभापति
श्रीमती अमरीका ध्रुव सरपंच ,
देवानंद साहू उपसरपंच,
महेश्वर ध्रुव,
चुन्नीलाल साहू,
नरेंद्र ध्रुव ,जोगन ध्रुव, जनक राम, कार्तिक ध्रुव, हरिराम साहू,
शिक्षक एवं समस्त पंच और ग्रामवासी उपस्थित थे।