RITZ कार में 50 लीटर महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

RITZ कार में 50 लीटर महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

RITZ कार में 50 लीटर महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

RITZ कार में 50 लीटर महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम भगत देवरी ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति भारी मात्रा में मारुति RITZ कार में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है की सूचना पाकर थाना सांकरा स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया कार की तलाशी ली गई जिसमे डिक्की में रखे 50 लीटर वाली नीला ड्रम में भरा 50 लीटर महुआ शराब मिला आरोपी के नाम पता पूछने पर हेमंत खूंटे पिता जयराम खूंटे उम्र 29 साल साकिन पिलवापाली थाना बसना के पास से महुआ शराब 50 लीटर जिसकी कीमत ₹10000 एव एक सफेद रंग मारुति RITZ कार क्रमांक CG-13-CA-0893 जिसकी कीमत 1,50,000 एव एक नग मोबाईल जिसकी कीमत 4000 कुल जुमला 1,64,000 रूपये आरोपी के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं होना बताया जिसे बरामद एव जप्त किया गया एवं आरोपी हेमंत खूंटे के विरुद्ध थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 212/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा श्री प्रेम लाल साहू के निर्देशन मे थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक आशीष वासनिक, प्रधान आरक्षक भोज राम प्रधान आर विजय विकाश दिव्य ,अनिल खांडे,नीलकंठ नायक,कमल साहू,खगेन्द्र पटेल,का विशेष योगदान रहा ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3