आप ने सौंपा ज्ञापन,जिला अस्पताल में चल रही मरीजों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ की खुली पोल, स्वास्थ व्यवस्था ठीक करने की मांग
शासन और जिला स्वास्थ विभाग आम जन के स्वास्थ के साथ कर रही खिलवाड़, स्वास्थ व्यवस्था ठीक करने की मांग - दीपक आरदे
व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन, आप
बालोद(छत्तीसगढ़): आम आदमी पार्टी बालोद ने सरकार और जिला स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप,कलेक्टर से को शिकायत,सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही न होने पर दी चेतवानी करेंगे उग्र आंदोलन, बहर हाल पूरा मामला है जिला अस्पताल में सिजिरियन डिलीवरी को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेज आम जन के स्वास्थ के साथ हो रहे खिलवाड़ का,लगातार जिला अस्पताल रात्रि कालीन में सिजिरियन डिलीवरी को न कर प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है,और प्राइवेट हॉस्पिटल को गाढ़ी कमाई करवा कर शासन जनता के पैसे का दुर्पयोग कर रही है।
आप नेता दीपक आरदे ने मीडिया को बताया की जिला अस्पताल बालोद में आम जन के इलाज को पूर्ण ना कर रात्रिकालीन में प्राइवेट हॉस्पिटल में होस्पिटलीज करने का कार्य हो रहा है, ज्ञात हो कि मुख्य चिक्तसाधिकारी की बैठक कर जनता को झूठा आश्वासन दे कर मीडिया के माध्यम से यह भ्रम फैलाया गया की रोज निजी अस्पताल के विशेषज्ञ सिजिरियन ऑपरेशन करने जिला अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे,सही बात तो यह है की जिला अस्पताल से मरीज अपने निजी खर्च से प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों से इलाज करवाने जा रहे है।यह घटनाएं आम जन के साथ ज्यादातर रात्रिकालीन में की जा रही है।
अगर जिला अस्पताल में इलाज संभव नहीं है तो आम जन को तुरंत ही दूसरे अस्पताल जाने को क्यों नही कहा जा रहा,डिलीवरी के करीब आते ही मरीज को बाहर भेज उनके स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिला की स्वास्थ व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
वही आप नेताओ ने कहा अगर जिले में स्वास्थ व्यव्स्था ठीक नही हुई,तो आम आदमी पार्टी आम जनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी ।जिसके लिए जिला प्रशासन,जिला स्वास्थ विभाग एवम शासन पूर्णतः जिमेदार होंगे।
आप नेता कामता प्रसाद भंडारी ने कहा की पहले आयुष्मान से सिजिरियन डिलेवरी प्राइवेट हॉस्पिटल में हो जाता था लेकिन भाजपा और कांग्रेस की मिली जुली सरकार ने इसे बंद कर दिया,अब हालत यह है की अगर डिलीवरी करवाना है तो प्राइवेट हॉस्पिटल में अपने स्वयं के पैसे से करवानी पड़ेगी।सवाल यह उठता है की जिला अस्पताल प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज को क्यों भेज रही है..? क्या अधिकारी और जिले के नेता मिल जुल कर यह कर रहे है? क्या प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजना कमीशन का खेल तो नही खेल रहे है? जनता के पैसों से सरकारी अस्पताल खोल कर उनके पैसों से उनको इलाज न दे कर पैसों का दुर्पयोग तो नही?क्या स्टाफ की कमी है?या फिर भाजपा और कांग्रेस की मिलिजुली सरकार मिलकर कमिशन खोरी का धंधा तो नही कर रहे?
इन सब सवालों का जवाब आम आदमी आज पूछ रहा है,अगर है जवाब तो दे भाजपा की केंद्र सरकार और कांग्रेस की राज्य सरकार और जिला स्वास्थ्य विभाग।अगर जनता के साथ दोगलापन किया जायेगा तो इन सभी भ्रस्तचारियो के विरोध में आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।जनता के स्वास्थ के प्रति ध्यान नहीं दिया गया तो चक्काजाम भी करेगी,जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तब जिले के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ को शिक्षा और स्वास्थ्य का गढ़ बनाने का कार्य किया जाएगा।
इस आवेदन की प्रतिलिपि जिला स्वास्थ्य अधिकारी बालोद, स्वास्थ मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,केंद्रीय स्वास्थ मंत्री भारत सरकार को दी गई है।