राजेश यादव, सभापति ने जरूरतमंदों के साथ केक काटकर एवं उन्हें भोजन खिलाकर मनाया गया जन्मदिवस.
विगत 5 वर्ष 10 से जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों में अस्थाई रुप से निवासरत मजदूर, असहाय, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है.. इस सेवा कार्य में सदैव सहयोग करने वाले राजेश यादव, सभापति दुर्ग ने भी आज अपना जन्मदिवस गरीब, असहाय, विकलांग एवं जरूरतमंदों के बीच उपस्थित होकर उनके बीच केक काटकर उन्हें भोजन खिलाकर मनाया..
आज दिनांक 22 नवम्बर को पूरे शहर में दुर्ग सभापति राजेश यादव जी का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस बीच अपनी मंशा के अनुरूप राजेश यादव ने अपना जन्मदिवस गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्ग रेल्वे स्टेशन में शहर के गरीब, मजदूर, असहाय, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों के बीच उपस्थित होकर उनके साथ केक काटकर उन्हें भोजन, मिष्ठान, नमकीन, एवं केक खिलाकर मनाया..
विगत 5 वर्ष 10 माह से जरूरतमंदों को प्रतिदिन की जा रही निशुल्क भोजन सेवा में श्री राजेश यादव जी, सभापति, दुर्ग अपने समर्थकों एवं कांग्रेस जनोँ के साथ उपस्थित होकर गरीब, असहाय जनों के बीच केक काटकर अपने हाथों से सभी जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान एवं केक का वितरण किये..
राजेश यादव ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर आज रात्रि 8 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुचकर जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों के साथ सबसे पहले लगभग 100 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान एवं का वितरण अपने हाथों से किया उसके पश्चात सभी जरूरतमंदों को भोजन खिलाकर उनके साथ केक काटा और सभी गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को केक खिलाकर अपना जन्मदिवस मनाया, सभी बुजुर्ग, गरीब जरूरतमंदों ने सभापति को आर्शीवाद देकर एवं जन्मदिन की बधाई दी..
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा विगत 5 वर्ष 10 माब वसे की जा रही निःशुल्क भोजन सेवा में अपने जन्मदिवस पर उपस्थित होकर राजेश यादव ने संस्था के सदस्यों को निरन्तर जारी भोजन सेवा की बधाई दी एवं प्रशंशा की, साथ ही साथ सेवा के इस कार्य में जनता से अपील भी की की इस सेवा कार्य मे जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों के साथ जुड़कर मानव सेवा का कार्य करें ताकि शहर ही नही बल्कि जिले, प्रदेश, एवं देश मे कोई भूखा न सोये..
संस्था के सदस्यों द्वारा राजेश यादव जी के जन्मदिवस के अवसर पर फ़टाखे फोड़े गए, एवं सभी को मिष्ठान वितरण किया गया, भोजन सेवा में लगभग 100 जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान, नमकीन एवं केक का वितरण किया गया..
इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा 'बंटी', सोनू साहू, आदित्य नांरँग, गुरदीप भाटिया, अर्जित शुक्ला, बिजेंद्र भारद्वाज, अनूप सिन्हा,मोनू शर्मा, मीणा पाल, निर्मल शर्मा, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, दद्दू ढीमर प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, सूजल शर्मा, चंदन सिन्हा, भारद्वाज, शुभम सेन, हरीश ढीमर, भागवत पटेल, संजय सेन, शिबू खान, अन्य कांग्रेस ज़न एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे..