सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए डोण्डी मथाई चौक में आर्थिक नाकेबंदी की

सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए डोण्डी मथाई चौक में आर्थिक नाकेबंदी की

सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए डोण्डी मथाई चौक में आर्थिक नाकेबंदी की

सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए डोण्डी मथाई चौक में आर्थिक नाकेबंदी की

डोण्डी--डोण्डी ब्लॉक सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए डोण्डी मथाई चौक में आर्थिक नाकेबंदी की है. आदिवासी समाज आरक्षण में कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की है. भानुप्रतापपुर से दल्लीराजहरा मार्ग में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया. जिससे मार्ग में मालवाहक व बड़े ट्रकों हाइवा का जाम लग गया है. जाम की वजह से आवाजाही पूरे तरीके से ठप पड़ चुकी है. आदिवासी युवा प्रभाग ने बाइक रैली निकाली जो डोण्डी नगर सहित मानपुर चौक से मरकटोला चौक तक निकली जिसमे बाइक में समाज का झंडा लेकर युवक युवतियों ने आरक्षण को लेकर विरोध जताया।

 वहीं इस प्रदर्शन में आदिवासी नेता मानक दरपटी ,भोला राम नेताम,देवेंद्र माहला, जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा सहित क्षेत्र के सरपंच भी शामिल हुए. इतना ही नहीं समाज के लोगों ने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.बता दें कि, समाज के मोहन हिडको ,सुनहेर, कोसमा, खोरबहरा गौर,आत्मा राम कौर ने ऐलान करते हुए कहा कि, समाज की मांग पूरी नहीं हुई तो राजधानी में बड़ा आंदोलन होगा. हमें विधानसभा के विशेष सत्र का इंतजार है. समस्त आदिवासी समाज रायपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे. इतना ही नहीं सुनहेर कोसमा ने यह भी कहा, सरकार की नियत पर हमें भरोसा नहीं है. वहीं ब्लॉक अध्यक्ष मोहन हिडको ने कहा, समाज के साथ सरकार धोखा कर रही है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आदिवासी समाज को छला है.

चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान आदिवासी नेता रोहित माहला ने कहा कि हमारा आरक्षण श्ाून्य हो गया है। राज्य सरकार की लापरवाही से जानबूझकर शक्तियों को कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसके बाद बहाना किया जा रहा है कि कमेटी ने गलत किया। कमेटी ने क्या पेश किया, इसकी जिम्मेदारी और मूल्यांकन करना सरकार का काम था। इसका परिणाम यह हुआ कि पूरा आरक्षण समाप्त हो गया है, इसलिए भाजपा के जनजातीय मोर्चे और समाज को सड़क पर उतरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।आदिवासी नेता रोहित माहला ने बताया कि हाईकोर्ट ने 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण को रद्द किया है। प्रदेश में अब तक कुल 58 प्रतिशत आरक्षण लागू था, इसमें एसटी 32 प्रतिशत, एससी 12 और ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण था। हाईकोर्ट के आदेश का बड़ा असर हुआ है। एसटी वर्ग का आरक्षण 32 से घटकर 20 प्रतिशत रह गया है। 
चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर sdop,डोण्डी तहसीलदार विनय देवांगन, देवरी तहसीलदार नितिन ठाकुर,डोण्डी थाना प्रभारी कैलाश मरई ,सहित पुलिस पुरुष व महिला बल ने पूरे दिनभर शांति पूर्ण व्यवस्था हेतु डटे रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी समाज के प्रमुखों में रेवा रावटे, मुकेश कौसाराय,खिलेंद्र भुआर्य,समीर धूव्र, भीखम भुआर्य, चन्द्र लेखा पायला, बनवाली चिराम ,युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष नीरज ठाकुर ऋषि ठाकुर कुशल चिराय राधिका हिड़को रूबी भुआर्य तुलेश्वर हिचामें सहित अन्य भी शामिल थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3