14 से हड़ताल पर जाएगी आधार ऑपरेटर यूनियन, आधार संबंधित काम कराने होगी परेशानी
ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन अपनी मांगों को लेकर 14 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर आधार पंजीयन का कार्य बंद रखेगी। इस संबंध में संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ के आधार संचालकों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को लोक सेवा केंद्र में आधार से संबंधित कार्य कराने में परेशानी होगी। संग़ठन के लक्ष्मी नारायण सेन ने बताया कि ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियोें ने 24 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर सीईओ यूआईडीएआई के पास ज्ञापन सौंपा था।
आश्वासन दिया गया था कि हमारी मांगें पूरी की जाएगी किन्तु सीईओ यूआईडीएआई व संचार एवं इलेक्ट्रानिक सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव को कई बार दूरभाष से समय मांगा गया किन्तु आज तक उनके ओर से कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ और न ही मिलने का समय दिया है। यूआईडीआई भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार ऑपरेटरों को अनावश्यक रूप से एक से पांच वर्ष के लिए निलंबित किया जा रहा है।
जिससे आधार ऑपरेटरों की रोजी-रोटी छिनने का भय हैं। रजिस्ट्रार कार्यालय से मानदेय भी समय पर प्रदान नहीं किया जा रहा है। इसके चलते 14 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल जंतर मंतर नई दिल्ली में की जाएगी। जिसके समर्थन में आधार पंजीयन का कार्य बंद रखे जाने का निर्णय किया गया है।